मनोहरपुर. बंडामुंडा के सी सेक्टर निवासी आनंदी पांडेय सपरिवार तेतेरकेला में मनाने गये थे छठ
Advertisement
कोयल नदी छठ घाट पर डूबा केवि का छात्र
मनोहरपुर. बंडामुंडा के सी सेक्टर निवासी आनंदी पांडेय सपरिवार तेतेरकेला में मनाने गये थे छठ माता-पिता का इकलौता पुत्र था परमानंद पांडे (14) परमानंद बंडामुंडा केंद्रीय विद्यालय में आठवीं कक्षा का था छात्र शुक्रवार की सुबह अर्घ देने के दौरान हुई घटना मनोहरपुर : मनोहरपुर में कोयल नदी के तेतेरकेला छठ घाट पर बंडामुंडा के […]
माता-पिता का इकलौता पुत्र था परमानंद पांडे (14)
परमानंद बंडामुंडा केंद्रीय विद्यालय में आठवीं कक्षा का था छात्र
शुक्रवार की सुबह अर्घ देने के दौरान हुई घटना
मनोहरपुर : मनोहरपुर में कोयल नदी के तेतेरकेला छठ घाट पर बंडामुंडा के सी सेक्टर निवासी परमानंद पांडे (14) की मौत हो गयी.
आनंदी पांडे अपने इकलौते पुत्र के साथ सपरिवार छठ पूजा करने गये थे. इस दौरान पुत्र परमानंद पांडे स्नान कर रहा था. वह अचानक गहरे पानी में चला गया. पर्व के शोर-गुल में लोगों का ध्यान उस ओर नहीं गया. काफी देर तक परमानंद के गायब रहने के बाद लोगों ने खोजबीन शुरू की. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवक को पानी से बाहर निकाला गया.
उसे बिश्रा सरकारी अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परमानंद बंडामुंडा केंद्रीय विद्यालय में आठवीं का छात्र था.
उसकी मौत की खबर से स्कूल शोक में डूबा हुआ है. मृतक के परिजनों का इकलौता पुत्र खोने के दुख से रो-रोकर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement