गम्हरिया : अपने दोस्तों के साथ गुरुवार को छठ घाट बनाने सीतारामपुर डैम गया आलोक कुमार (17) की डूबने से मौत हो गयी. मृतक प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित चित्रगुप्त नगर निवासी प्रताप कुमार का पुत्र था.घाट बनाने के क्रम में उसका पांव फिसल गया. इसकी वजह से वह पानी की गहरायी में चला गया.
Advertisement
सीतारामपुर डैम में दोस्तों के साथ घाट बनाने गया था आलोक, डूबा
गम्हरिया : अपने दोस्तों के साथ गुरुवार को छठ घाट बनाने सीतारामपुर डैम गया आलोक कुमार (17) की डूबने से मौत हो गयी. मृतक प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित चित्रगुप्त नगर निवासी प्रताप कुमार का पुत्र था.घाट बनाने के क्रम में उसका पांव फिसल गया. इसकी वजह से वह पानी की गहरायी में चला गया. […]
घर में नहीं होती है छठ पूजा : परिजनों के मुताबिक परिवार में छठ पूजा नहीं होती है. आलोक के कुछ दोस्त के घर पूजा होती है. जिसमें परिवार के सदस्य मदद करते थे. गुरुवार को एक बजे तक घर लौटने की बात कहकर वह अपने मित्रों के साथ घाट बनाने सीतारामपुर डैम गया था. मैट्रिक में जिला टॅापर था आलोक : परिजनों ने बताया कि वर्ष 2015 के मैट्रिक परीक्षा में वह सरायकेला-खरसावां का जिला टॅापर था. वह करीम सीटी कॅालेज में दूसरे वर्ष का छात्र था. साथ ही कॅालेज की ओर से जुस्को में ट्रैनिंग कर रहा था.
दो वर्ष पूर्व हुई थी दो की मौत : दो वर्ष पूर्व छठ पूजा के दिन ही आलोक के घर के बगल वाले घर के दो सदस्यों की मौत एक सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. छठ पूजा के समय ही इस घटना के घटित होने से चित्रगुप्त नगर कॉलोनी में मातम छा गया.
सूचना पाकर मां हुई बेहोश
पुत्र की मौत का समाचार सुन मां शर्मिला देवी बेहोश हो गयी. इसके बाद से उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. तीन भाई-बहनों में आलोक इकलौता व सबसे छोटा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement