21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी के कारण ” 12 बाइक पर, साइकिल पर ” 6 लगेगा

सीकेपी मंडल. ठेकेदार की शर्तों पर शुल्क वृद्धि के साथ स्टेशन पर खुला स्टैंड तीन माह के लिए मनोज सिंह को मिला रेलवे साइकिल स्टैंड का ठेका चक्रधरपुर : रेलवे प्रशासन से स्वीकृति मिलने के बाद मंगलवार से स्टेशन पर एक बार फिर से साइकिल स्टैंड का संचालन शुरू कर दिया गया. स्टैंड का टेंडर […]

सीकेपी मंडल. ठेकेदार की शर्तों पर शुल्क वृद्धि के साथ स्टेशन पर खुला स्टैंड

तीन माह के लिए मनोज सिंह को मिला रेलवे साइकिल स्टैंड का ठेका
चक्रधरपुर : रेलवे प्रशासन से स्वीकृति मिलने के बाद मंगलवार से स्टेशन पर एक बार फिर से साइकिल स्टैंड का संचालन शुरू कर दिया गया. स्टैंड का टेंडर मनोज सिंह ने तीन माह के लिए लिया. रेलवे के एक साइकिल स्टैंड का टेंडर 1.83 लाख व दूसरा स्टैंड 1.19 लाख रुपये में हुआ. ठेकेदार को तीन माह में यह राशि रेलवे को जमा करना पड़ेगा. इसमें जीएसटी 18 प्रतिशत शामिल है. मालूम हो कि चक्रधरपुर स्टेशन पर सप्ताह भर से बंद पड़े दोनों साइकिल स्टैंड को रेलवे वाणिज्य विभाग ने मंगलवार सुबह को खोल दिया. इससे रेलकर्मियों व यात्रियों को बाइक व साइकिल रखने में काफी सहूलियत हुई. वहीं रात 12 बजे से संचालन स्वीकृति लेकर ठेकेदार स्टैंड अपने अधीन में ले लिया.
पहले साइकिल पर 5 और बाइक पर 10 रुपया था शुल्क
स्टैंड शुल्क बढ़ा : स्टैंड पर साइकिल व बाइक लगाना महंगा हो गया है. स्टैंड में साइकिल व बाइक लगाने वालों को शुल्क का 18 प्रतिशत जीएसटी देना होगा. इसकी स्वीकृति रेलवे ने दी है. ठेकेदार द्वारा जीएसटी राशि आमजनों से वसूला जायेगा. इससे आमजनों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ेगा. वहीं जीएसटी लागू होने से अब स्टैंड में साइकिल शुल्क 5 से बढ़ाकर 6 रुपये व बाइक शुल्क पर 10 रुपये से बढ़ा कर 12 रुपये लगेगा. यह शुल्क 12 घंटे के लिए मान्य होगा. इसी तरह हर 24 घंटे में शुल्क भी दोगुना भुगतान करना पड़ेगा. मंगलवार रात 12 बजे से यह दर स्टैंड पर लागू हो जायेगा.
शर्त पर नहीं हुई कार्रवाई, तो स्टैंड छोड़ देंगे : मनोज
रेलवे स्टेशन परिसर पर अनाधिकृत रूप से बाइक व साइकिल लगने पर रोक लगाने की शर्त रेलवे के समक्ष रखते हुए मनोज सिंह ने टेंडर लिया है. श्री सिंह ने कहा कि स्टेशन के बाहर और क्रू लॉबी में आमजन व रेलकर्मी साइकिल लगा रहे हैं. जबकि क्रू लॉबी में ऑन ड्यूटी स्टाफ को ही बाइक लगाना है. लेकिन महीनों तक ऑन ड्यूटी के अलावा अन्य रेलकर्मियों द्वारा बाइक खड़ी की जा रही है. इससे साइकिल स्टैंड संचालन में परेशानी होगी. उन्होंने कहा कि तीन दिन में रेलवे द्वारा कार्रवाई नहीं की गयी, तो साइकिल स्टैंड ठेका छोड़ देंगे. इस पर रेलवे के सुरक्षा अधिकारियों ने अनाधिकृत बाइक व साइकिल लगाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें