आनंदपुर प्रखंड : जल्दी फोटोग्राफी के लिए पैसे मांगने का आरोप
मनोहरपुर/आनंदपुर : प्रखंडों में चल रहे आधार कार्ड की फोटोग्राफी में बरती जा रही अनियमितता धीरे-धीरे हिंसक रूप लेती जा रही है. बुधवार को आनंदपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय के छात्रवास में चल रहे आधार कार्ड पंजीकरण व फोटोग्राफी के दौरान ग्रामीणों और फोटोग्राफी करने वाले कर्मचारियों में मारपीट हो गयी.
इस दौरान दो लैपटॉप टूट गये. इसके बाद फोटोग्राफी बंद कर दी गयी. इधर, इसकी सूचना बीडीओ बैद्यनाथ उरांव व थाना प्रभारी पासकल टोप्पो को दी गयी. जिसके बाद दोनों अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया.
क्या हुआ मामला
जानकारी के अनुसार बीडीओ द्वारा जारी रोस्टर के मुताबिक रोबोकेरा पंचायत के लोगों की फोटोग्राफी की जा रही थी. इस दौरान मनोहरपुर, गुदड़ी व अन्य स्थानों से लोग भी फोटोग्राफी के लिए पहुंच गये थे.
इस कारण काफी भीड़ लग गयी थी. लाइन में लोग खड़े होकर अपनी बारी के मुताबिक फोटोग्राफी व पंजीकरण करा रहे थे. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि फोटोग्राफी करने वाले कर्मचारी पैसे लेकर बारी के पहले कुछ लोगों की फोटोग्राफी कर रहे थे.
कोलेडा गांव के जॉन टोप्पो व सुरेश टोप्पो ने जब आपत्ति दर्ज की, तो उन्हें भी पैसे देने को कहा गया. इसका विरोध करने पर कर्मचारियों ने दोनों युवकों से हाथापाई करते हुए कमरे से बाहर निकालने की कोशिश की. इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी. देखते-देखते फोटोग्राफी स्थल रणक्षेत्र मे तब्दील हो गया. मारपीट के दौरान पंजीकरण करने वाले दो लैपटॉप के स्क्रीन भी टूट गये.
पैसे लेने पर होगी कार्रवाई : बीडीओ
मौके पर पहुंचे बीडीओ श्री उरांव ने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए उन्हें ग्रामीणों से इस प्रकार का रवैया नहीं किये जाने की हिदायत दी. निर्देश दिया कि गुरुवार से होने वाली फोटोग्राफी के दौरान ग्रामीणों को फार्म जमा कर कूपन दे दिया जाये. कूपन के मुताबिक लाइन लगा कर महिला-पुरुषों के लिये अलग-अलग व्यवस्था के तहत फोटोग्राफी की जायेगी.
किसी कर्मी द्वारा पैसे मांगे जाने की शिकायत ग्रामीण सीधे मुझसे करें, अविलंब कार्रवाई होगी. फोटोग्राफी के दौरान ग्रामीणों को व्यवस्थित करने के लिए संबधित पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, मुंडा, मानकी सहयोग करेंगे.
साथ ही लोगों द्वारा मिल रही शिकायत के तहत किसी भी परिस्थिति में अन्यत्र फोटोग्राफी किये जाने पर संबधित एजेंसी की निविदा रद्द करने के लिये उच्च अधिकारियों को लिखते हुए संबधित कर्मचारी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि पंचायत स्तरीय रोस्टर के मुताबिक फोटोग्राफी होने के बाद सात दिनों का विशेष कैंप लगाया जायेगा.
इस दौरान छूटे हुए लोगों की फोटोग्राफी की जायेगी. साथ ही रोस्टर के अलावा अन्य पंचायत या अन्य प्रखंड के लोगों की फोटोग्राफी नहीं की जायेगी. गुरुवार से फोटोग्राफी कार्य लगातार जारी रहेगा.