17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केयू : छात्रसंघ चुनाव का बजा बिगुल, आचार संहिता लागू

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में शुक्रवार को तृतीय छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी हो गयी. इसके साथ ही कॉलेज व पीजी विभाग में आचार संहिता लागू हो गयी. निर्वाचन पदाधिकारी की अधिसूचना भी जारी की गयी. कॉलेजों एवं पीजी विभाग में 18 नवंबर को चुनाव होंगे, जबकि विवि स्तरीय चुनाव 22 नवंबर को निर्धारित किये […]

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में शुक्रवार को तृतीय छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी हो गयी. इसके साथ ही कॉलेज व पीजी विभाग में आचार संहिता लागू हो गयी. निर्वाचन पदाधिकारी की अधिसूचना भी जारी की गयी. कॉलेजों एवं पीजी विभाग में 18 नवंबर को चुनाव होंगे, जबकि विवि स्तरीय चुनाव 22 नवंबर को निर्धारित किये गये हैं.

सभी कॉलेजों में प्रभारी प्रिंसिपलों को निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है, जबकि पीजी विभाग में सीनियर डीन निर्वाचन पदाधिकारी बनाये जायेंगे. विवि ने चुनाव में आचार संहिता का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है.

कॉलेजों में पोस्टरबाजी, प्रचार-प्रसार पर रोक : कॉलेजों में किसी तरह की पोस्टरबाजी, प्रचार-प्रसार, बिना पूर्व अनुमति के कक्षाओं में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है.
उधर चुनाव के लिए सभी पदों के बैलेट पेपरों के रंग निर्धारित कर लिये गये हैं. अध्यक्ष पद के बैलेट पेपर सफेद रंग के होंगे, जबकि उपाध्यक्ष पद के बैलेट पेपर का रंग हल्का हरा, सचिव का गुलाबी, संयुक्त सचिव का हल्का नीला, उप सचिव का पीला तथा विवि प्रतिनिधि पद के बैलेट पेपर नारंगी रंग का होगा. आगामी बैठक में रंग जारी कर दिया जायेगा. कॉलेजों को चुनाव की सारी प्रक्रिया भेज दी जायेगी.
16 अंगीभूत कॉलेजों में होगा चुनाव : विवि के कुल 16 अंगीभूत कॉलेजों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उप सचिव, संयुक्त सचिव व विवि प्रतिनिधि पदों के लिए मतदान होना है. इसमें बीस हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. विवि ने आयु को लेकर भी स्थिति स्पष्ट कर दी है.
सामान्य पाठ्यक्रम के स्नातक के विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष तथा अधिकतम 22 वर्ष निर्धारित की गयी है. इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए अधिकतम आयु 23 वर्ष, मेडिकल तथा अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए अधिकतम आयु 24 वर्ष, स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष तथा शोधार्थियों के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष तय की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें