Advertisement
बीएसएफ जवान हत्याकांड का चौथा आरोपी गिरफ्तार
गांव में अपने घर की विशेष पूजा में शामिल होने आया था पुलिस को देख कीचड़ से होकर भागने लगा चाईबासा : मझगांव थानांतर्गत सनपड़सा गांव निवासी बीएसएफ जवान शिशिर पाठ पिंगुवा की हत्या मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी झींकपानी के हतनाबेडा गांव के गोविंद मुंदुइया उर्फ विक्रम मुंदुइया को गिरफ्तार किया है. डीएसपी […]
गांव में अपने घर की विशेष पूजा में शामिल होने आया था
पुलिस को देख कीचड़ से होकर भागने लगा
चाईबासा : मझगांव थानांतर्गत सनपड़सा गांव निवासी बीएसएफ जवान शिशिर पाठ पिंगुवा की हत्या मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी झींकपानी के हतनाबेडा गांव के गोविंद मुंदुइया उर्फ विक्रम मुंदुइया को गिरफ्तार किया है. डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय ने इसकी जानकारी दी. 10 अगस्त को जांगीबुरु घाटी में बीएसएफ जवान शिशिर पाठ पिंगुवा की हत्या अपराधी देव कुमार बिरुली व गोविंद मुंदुइया ने की थी. गोविंद मुंदुइया ने बीएसएफ जवान के सिर पर फरसे से हमला किया था. जबकि देव कुमार बीरूली ने उस पर गोलियां दागी थी. पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता को गुप्त सूचना मिली थी कि गोविंद मुंदुइया
बुधवार को अपने गांव स्थित घर में विशेष पूजा का आयोजन किया है. जिसमें देव कुमार बिरुली व उसकी पत्नी आमंत्रित है. चार बाइक में सवार होकर सादे लिबास में बुधवार की रात लगभग 8:00 बजे पुलिस गोविंद मुंदुइया के घर पर छापामारी करने पहुंची थी. पुलिस को देख गोविंद मुंदुइया झाड़ी व कीचड के रास्ते भागने लगे. लेकिन पुलिस के जवान उसे कीचड़ में सने हालत में पकड़ लिया. अंधेरा का फायदा उठाकर देव कुमार बिरुली और उसकी पत्नी भागने में सफल रही. गोविंद मुंदुइया इससे पूर्व दो बार जेल जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement