दो दिनों में मानदेय नहीं मिलने पर सफाई करेंगे बंद
Advertisement
सफाई कर्मी को दो माह से नहीं मिला मानदेय
दो दिनों में मानदेय नहीं मिलने पर सफाई करेंगे बंद चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के सफाई कर्मी को समय पर मानदेय नहीं मिलता है. गुरुवार को दर्जनों सफाई कर्मियों ने कुलसचिव को पत्र लिखा. सफाई कर्मियों ने कहा कि समय पर मानदेय नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है. उन्हें दो हजार रुपये […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के सफाई कर्मी को समय पर मानदेय नहीं मिलता है. गुरुवार को दर्जनों सफाई कर्मियों ने कुलसचिव को पत्र लिखा. सफाई कर्मियों ने कहा कि समय पर मानदेय नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है. उन्हें दो हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाता है. वह भी समय पर नहीं मिलेगा तो किस तरह से घर परिवार चलेगा. सफाई कर्मियों ने कहा कि दुर्गा पूजा खत्म हो गया, लेकिन मानदेय का भुगतान नहीं किया गया. दीपावली आने को है.
इसे लेकर प्रशासन गंभीर नहीं है. मानदेय का भुगतान दो दिनों के अदंर नहीं किया जाता तो सभी सफाई कर्मी विवि प्रशासन के विरोध में सफाई बंद करेंगे. मालूम हो कि सफाई कर्मियों का मानेदय चार हजार से घटाकर दो हजार कर दिया गया है. मौके पर राधिका गोप, सुरजो देवी, गांगी मुंडारी, कल्पना गोप, पुनम सुंडी, संतोषी देवी, शीला गोप, मुक्ता मुरती, सरिता देवगम आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement