प्रसव के बाद महिला की मौत इलाज में लापरवाही का आरोप
चंपुवा अस्पताल. मुआवजे की मांग पर परिजनों का हंगामा
पुलिस के समझाने के बाद मामला हुआ शांत
जैंतगढ़ : चंपुवा अनुमंडल अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया. सूचना पाकर चंपुवा पुलिस पहुंची. परिजनों को समझाकर मामला शांत किया. जानकारी के अनुसार बड़बिल के गालाहाटिंग निवासी यमुना मिंज को प्रसव के लिए 28 सितंबर की दोपहर दो बजे चंपुवा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने परिजनों को खून की व्यवस्था करने को कहा. इस दौरान महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया.
परिजन काफी देर तक खून की व्यवस्था नहीं कर पाये. डॉक्टर ने उन्हें रक्त भंडार से रक्त लाने को कहा. रक्त भंडार से ब्लड लेकर परिजन पहुंचे, तबतक महिला की मौत हो गयी. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजा की मांग पर हंगामा किया. डॉक्टर कर्णराम महंती ने बताया कि महिला की स्थिति गंभीर थी. परिजन समय पर रक्त की व्यवस्था नहीं कर सके. परिजनों का कहना है कि रक्तभंडार में रक्त होते हुए बाहर से लाने को कहा गया. बीजेडी माइनॉरिटी के जिला अध्यक्ष नेसार हयात ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग किया.