वार्ड-21 नागेंद्रनगर : कचरा सफाई के लिए कॉलोनीवासियों ने भाड़े पर मंगायी थी जेसीबी
Advertisement
जेसीबी ने कचरा के बजाय खोद दी सड़क, 2.5 लाख का जुर्माना
वार्ड-21 नागेंद्रनगर : कचरा सफाई के लिए कॉलोनीवासियों ने भाड़े पर मंगायी थी जेसीबी नगर पर्षद कार्यालय ने लगाया जुर्माना कॉलेनी के विजय सुबरूई, रवींद्रनाथ राय, पीके मोदक, जयदेव साह व अमित चौधरी पर जुर्माना चक्रधरपुर : कॉलोनी के स्थानीय लाेगों द्वारा मंगलवार को भाड़े पर मंगायी गयी जेसीबी ने कचरा उठाने के दौरान पीसीसी […]
नगर पर्षद कार्यालय ने लगाया जुर्माना
कॉलेनी के विजय सुबरूई, रवींद्रनाथ राय, पीके मोदक, जयदेव साह व अमित चौधरी पर जुर्माना
चक्रधरपुर : कॉलोनी के स्थानीय लाेगों द्वारा मंगलवार को भाड़े पर मंगायी गयी जेसीबी ने कचरा उठाने के दौरान पीसीसी सड़क को ही खोद दिया. साथ ही पास की नाली को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मामला चक्रधरपुर नगर पर्षद क्षेत्र वार्ड-21 नागेंद्रनगर का है. कचड़ा सफाई के नाम पर नप कार्यालय से 800 रुपये देकर जेसीबी मंगायी थी. जेसीबी ने कचरा उठाने के बजाय एन उदय शंकर के आवास के समीप पीसीसी सड़क को ही खोद दिया और नाली को क्षतिग्रस्त कर दिया.
शिकायत मिलने पर कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, बीडीओ आरएन सिंह मौके पर पहुंचे. इसके बाद भाड़े पर जेसीबी मंगाने वाले लिए विजय सिंह सुबरूई, रवींद्र नाथ राय, पीके मोदक, जयदेव साह एवं अमित चौधरी पर नगर पर्षद ने ढाई लाख रुपये का जुर्माना ठोक दिया. पांच लोगों को नोटिस देकर 24 घंटे के अंदर राशि जमा नहीं करने पर प्राथमिक दर्ज करने की बात कही गयी है. मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने जन नायक समिति को इस घटना की सूचना दी.
समिति के सदस्य धीरन जायसवाल, डबला यादव ने घटना स्थल पहुंच कर नगर पर्षद कार्यालय को सूचना दी. कार्यपालक पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़क व नाली पुन: निर्माण करने पर करीब ढाई लाख रुपये खर्च का आकंलन किया गया. राशि जमा नहीं करने पर सरकारी संपत्ति नष्ट करने के आरोप पर पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. सड़क को खोदने व नाली को क्षतिग्रस्त करने से स्थानीय लोगों को परेशानी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement