कार्रवाई. सोयमारी जंगल में छापा, नक्सल सहयोगी धराया
Advertisement
नक्सली कैंप ध्वस्त, 10 जिंदा मोर्टार बम बरामद
कार्रवाई. सोयमारी जंगल में छापा, नक्सल सहयोगी धराया चक्रधरपुर : सोनुवा व गुदड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोयमारी जंगल में बुधवार को सीआरपीएफ 60 बटालियन व जिला पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर एक नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान कैंप में मौजूद माओवादी जीवन कंडुलना अपने दस्ते के साथ भागने में सफल रहा. हालांकि […]
चक्रधरपुर : सोनुवा व गुदड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोयमारी जंगल में बुधवार को सीआरपीएफ 60 बटालियन व जिला पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर एक नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान कैंप में मौजूद माओवादी जीवन कंडुलना अपने दस्ते के साथ भागने में सफल रहा. हालांकि एक नक्सल सहयोगी शंकर बोदरा पकड़ में आ गया, जिसकी निशानदेही पर डुगुबेड़ा जंगल में छिपाकर रखी टिन की पेटी से विस्फोटकों का जखीरा बरामद हुआ है. शंकर की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को महिलाआें ने कराईकेला थाना घेरा.
माओवादी जीवन कंडुलना व उसके दस्ते के सोयमारी जंगल में ठहरे होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद एसपी अनीश गुप्ता के निर्देश पर सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट पीसी गुप्ता व जिला पुलिस के अधिकारियों ने 20 सितंबर की सुबह करीब आठ बजे जंगल पहुंचकर छापेमारी की. हालांकि सुरक्षा बलों के पहुंचने से पूर्व जीवन कंडुलना का दस्ता फरार हो गया,
लेकिन उसके सहयोगी शंकर बोदरा को गिरफ्तार कर लिया गया. डुगुबेड़ा गांव निवासी शंकर बोदरा की निशानदेही पर डुगुबेड़ा जंगल में टिन की पेटी में छिपाकर रखे गये विस्फोटकों तक पुलिस पहुंची और उन्हें बरामद कर लिया. नक्सली कैंप से दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुएं जब्त हुई हैं.
पुलिस के अनुसार जो विस्फोटक बरामद हुए हैं उसे नक्सलियों ने सरकार और प्रशासन को चुनौती देने के उद्देश्य से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जमा किया हुआ था. जानकारी मिली है कि जंगल में जीवन कंडुलना किसी हमले की रणनीति बनाने में जुटा हुआ था.
डर के कारण रखा था विस्फोटक : शंकर बोदरा
गिरफ्तार नक्सली सहयोगी शंकर बोदरा ने सफाई दी है कि उसे नक्सलियों ने सामग्री रखने के लिए दिया था तो उसे डर के मारे रखना पड़ा. बोदरा के अनुसार एक माह पूर्व उक्त विस्फोटक उसे नक्सलियों ने घर में आकर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement