हर गली, चौक-चौराहा व घरों को साफ रखने का संदेश लेकर दौड़ा चाईबासा
Advertisement
चलो चाईबासा को स्वच्छ बनायें
हर गली, चौक-चौराहा व घरों को साफ रखने का संदेश लेकर दौड़ा चाईबासा एसपी-डीसी के नेतृत्व में मानव शृंखला बनाकर स्वच्छता की दिलायी गयी शपथ ड्रोन कैमरे से हुई मानव शृंखला की निगरानी, साइकिल से एसपी व डीसी ने किया निरीक्षण चाईबासा : जिला प्रशासन की ओर से रविवार को चाईबासा में स्वच्छता अभियान चलाया […]
एसपी-डीसी के नेतृत्व में मानव शृंखला बनाकर स्वच्छता की दिलायी गयी शपथ
ड्रोन कैमरे से हुई मानव शृंखला की निगरानी, साइकिल से एसपी व डीसी ने किया निरीक्षण
चाईबासा : जिला प्रशासन की ओर से रविवार को चाईबासा में स्वच्छता अभियान चलाया गया. स्वच्छता का संदेश देने के लिए रन फॉर झारखंड का आयोजन किया गया. मानव श्रृंखला बनाकर अपने घर, आसपास, कार्यालय को स्वच्छ रखने की शपथ दिलायी गयी. सुबह आठ बजे डीसी अरवा राजकमल व एसपी अनीश गुप्ता के नेतृत्व में सामाजिक संगठन, स्कूली छात्र-छात्राओं, चेंबर के प्रतिनिधि, अधिकारी पोस्ट ऑफिस चौक पर इकट्ठा हुए. यहां एसपी व डीसी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया. पोस्ट ऑफिस चौक से दौड़ते हुए एसोसिएशन ग्राउंड तक लोग पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद एक-दूसरे का हाथ पकड़कर मानव श्रृंखला बनायी गयी.
एसोसिएशन मैदान से जैन मार्केट चौक होते हुए बस स्टैंड तक मानव श्रृंखला बनायी गयी. एसपी व डीसी ने साइकिल से मानव श्रृंखला का निरीक्षण किया. इस दौरान ड्रोन कैमरे से मानव श्रृंखला की निगरानी हो रही थी. डीसी, एसपी व प्रशिक्षु आइएएस बशारत कयूम ने पौधरोपण भी किया. डीसी व एसपी समेत अन्य अफसरों व सामाजिक संगठनों के लोगों ने ने झाड़ू लेकर बस स्टैंड में सफाई की. कूड़े को अपने हाथों से उठाया.
कार्यक्रम में ये लोग थे शामिल
डीडीसी सीपी कश्यप, एडीसी, एलआरडीसी, डीएसपी प्रकाश सोय, डीइओ प्रदीप चौबे, डीआरडीए डायरेक्टर अमित कुमार, नप कार्यपालक पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण, बंगाली सेवा समिति के त्रिशानु राय, पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के कमलनाथ, प्रमोद गुप्ता, राजकुमार ओझा, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नितिन प्रकाश, आनंद वर्द्धन, शिबू अग्रवाल, मधुसूदन अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष शुरू नंदी, गीता बालमुचु, दिनेश यादव, रोटरी क्लब के पुनीत सेठिया गुरूमुख सिंह खोखर, अनिल शर्मा आदि उपस्थित थे.
मंदिर, मस्जिद, चर्च व गुरुद्वारा की सफाई कर देंगे स्वच्छता का संदेश : डीसी
उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक रहना जरूरी है. जिला प्रशासन व विभिन्न संगठन मिलकर एक दिन मंदिर, एक दिन मस्जिद, एक दिन गुरुद्वारा की सफाई करेंगे. धार्मिक स्थलों की सफाई कर हम पूरे जिले को स्वच्छता का संदेश देंगे. डीसी ने सभी से अपने घरों, कार्यालयों तथा आसपास को साफ रखने की अपील की.
आसपास रखें सफाई व एक पौधा अवश्य लगायें : एसपी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि सभी लोग मिलकर आसपास को साफ रखें. प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगायें. एसपी ने कहा कि पौधे प्रकृति की सुंदरता हैं और इससे पर्यावरण भी संतुलित रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement