10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहनों ने उपवास रख करम राजा से भाइयों की दीर्घायु व पुत्र रत्न मांगा

चाईबासा/जगन्नाथपुर/नोवामुंडी/गुवा : पश्चिमी सिंहभूम में शनिवार को भादो एकादशी का करमा पर्व धूमधाम से मना. उरांव समुदाय के बहनों ने व्रत रखकर भाइयों की दीर्घायु व वंश आगे बढ़ाने के लिए स्वस्थ पुत्र रत्न प्राप्ति के लिए करम गोसाईं (ईश्वर-धर्मेश) से कामना की. उपवास करने वाले छह कुंवारे लड़कों ने करमा डाल को श्रद्धा व […]

चाईबासा/जगन्नाथपुर/नोवामुंडी/गुवा : पश्चिमी सिंहभूम में शनिवार को भादो एकादशी का करमा पर्व धूमधाम से मना. उरांव समुदाय के बहनों ने व्रत रखकर भाइयों की दीर्घायु व वंश आगे बढ़ाने के लिए स्वस्थ पुत्र रत्न प्राप्ति के लिए करम गोसाईं (ईश्वर-धर्मेश) से कामना की. उपवास करने वाले छह कुंवारे लड़कों ने करमा डाल को श्रद्धा व नियम के साथ काटकर नाचते-गाते करमा अाखाड़ा पर लेकर आये. यहां उपवास रखने वाली तीन कुंवारी लड़कियों को नेग नियम के साथ सुपुर्द किया.

घर के आंगन और आखड़ा में करमा डाल गाड़ कर पाहन ने पूजा-अर्चना की. अखाड़ा में मुर्गे की बलि के साथ पूजा-अर्चना हुई. पूजा के दौरान करमा व धरमा दो भाइयों की कहानी सुनायी गयी. रातभर मांदर की थाप पर करमा गीत पर बच्चे, बूढ़े, महिला-पुरुष, युवक-युवतियां नाचते रहे.

मुंडा समाज ने धूमधाम से मनाया करमा पर्व
गुवा में मुंडा समाज ने करमा पर्व मनाया. मौके पर विजय बुकर, मिथून बिकुरु, अर्जुन बिकुरु, रोहित टूटी, सहदेव नाग, चरण लागुरी, वंशी, सांडिल, रामनाथ समाद, सूरज सांडिल, पावन सामन्त, सुंदर टूटी आदि उपस्थित थे. उरांव समाज के लोगों ने करमा त्यौहार मनाया. मौके पर अजय लकड़ा, दुचा टोप्पो, धानमति मिंज, भादो टोप्पो, राजेश मिंज, चुम्बरु लकड़ा, मंगल मिंज, रितेश लकड़ा, मनीष लकड़ा, विमला टोप्पो, अफरा लकड़ा मनिषा लकड़ा, ज्योति लकड़ा आदि उपस्थित थे.
आदिवासी मुंडा समाज ने टिस्को स्थित टॉप कैंप में पारंपरिक रीति रिवाज से प्राकृतिक करमा पर्व मनाया. मांदर की थाप पर समाज के लोग जमकर थिरके. मौके पर रमेश सोलंकी समेत महिलाएं व पुरुष शामिल थे.
उपवास रखे छह कुंवारे युवक करम डाल लेकर पहुंचे अखाड़ा
आकर्षक तरीके से सजाये गये अखाड़े
शहर के मेरीटोला, बानटोला, बरकंदाजटोली, पुलहातु, नदीपार मोचीसाई, कुम्हारटोली, तेलंगाखुरी आखाड़ों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. नीमडीह, गुटुसाई, महुलसाई में करमा पूजा की गयी. सदर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह सहित अन्य तैनात रहे. करमा पर्व उरांव समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार है. जगन्नाथपुर में प्रेम कुजुर, चंद्रमोहन कुजुर, रामेश्वर कुजुर, मोहन कुजूर, महगा बकला, शिबो कुजूर, बबलू कुजूर, अजीत कुजूर, निराज कुजूर, रवि कुजूर, प्रितम कुजूर व अंकित कुजूर सहित अन्य उपास्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें