मनोहरपुर/आनंदपुर : आनंदपुर थानांतर्गत आनंदपुर-रोबोकेरा मुख्य मार्ग पर खटांगबेड़ा गांव के समीप संकटमोचन बस अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरे गड्ढे में पलट गयी. दुर्घटना में बस में सवार छह महिला समेत नौ लोग घायल हो गये. घटना मंगलवार की सुबह करीब छह बजे की है. स्थानीय लोगों ने घायलों को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. आनंदपुर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. रोबोकेरा से मनोहरपुर जा रही थी बस : संकटमोचन बस (जेएच 01 वी/5557) सुबह 5:30 बजे रोबोकेरा से मनोहरपुर के लिए खुली थी.
खटांगबेड़ा गांव के समीप बस की स्टीयरिंग फेल होने से बायीं ओर 10 फीट गहरे गड्ढे में पलट गयी. घटना के बाद बस चालक फरार हो गया. बस में कुल 24 यात्री सवार थे. इनमें छह महिला समेत नौ यात्री घायल हो गये. वहीं बस में सवार अन्य 15 लोग सुरक्षित हैं. घायलों में छात्रा, सहिया व आंगनबाड़ी सेविका शामिल :
दुर्घटना में घायलों में संत अगस्तीन कॉलेज की छात्रा, दिव्य ज्योति हाई स्कूल की छात्रा, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका शामिल है. सबसे ज्यादा चोट सुखमनी बारला व दीपिका लुगुन को लगी है. दोनों के सिर मे कई टांके लगे हैं. चिकित्सक डाॅ कमलेश प्रसाद ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. सभी का इलाज मनोहरपुर सीएचसी में किया जा रहा है. जर्जर है आनंदपुर-रोबोकेरा सड़क : रोबकेरा से आनंदपुर सड़क जर्जर हो चुकी है. इसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क वर्षों से खराब है. विभाग या जनप्रतिनिधि पहल नहीं कर रहे हैं.