चाईबासा : भाजपा सरकार द्वारा शिड्यूल्ड एरिया में भूमि अधिग्रहण व धर्मांतरण निषेध बिल लाने का झामुमो विरोध करेगा. सड़क से सदन तक इस बिल का विरोध होगा तथा झामुमो के नेता इस बिल को वापस कराने के लिए राष्ट्रपति के पास भी जायेंगे. उक्त बातें चाईबासा विधायक दीपक बिरुआ ने सोमवार को परिसदन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं. विधायक ने कहा कि कोल्हान में विल्किंसन रूल लागू है. यहां कोई भूमि अधिग्रहण या धर्मांतरण निषेध विधेयक नहीं चलेगा.
विधायक ने कहा कि रघुवर दास को मुख्यमंत्री का पद छोड़कर धर्मगुरु बन जाना चाहिए. खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि रघुवर सरकार कोयल और कुइली का काम रही है. रघुवर दास झारखंड में सीएनटी और एसपीटी एक्ट में बदलाव और धर्मांतरण निषेध के नाम पर आदिवासियों को आपस में लड़ाने का काम रही है. विधायक ने कहा कि झारखंड मोमेंटम में उद्योग के लिए 27 देशों को आमंत्रित किया गया. यह सरकार जमीन कहां से देगी? चक्रधरपुर विधायक शशिभूषण सामड ने कहा कि रघुवर दास सरकार मोमेंटम झारखंड के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है.
उक्त रुपये को भरने के लिए स्कूली बच्चों के मिलनेवाली छात्रवृत्ति में कटौती की जा रही है. बच्चों की छात्रवृत्ति 15 प्रतिशत घटी है. बीएड छात्रों की छात्रवृत्ति 45 हजार मिलनी थी, जिसे अब घटाकर 15 हजार रुपये कर दिया गया है. सरकार पूरी तरह से तहस-नहस करने में लग गयी है.