आनंदपुर . वार्डन की तानाशाही से स्कूल की एक शिक्षिका ने छोड़ा स्कूल
Advertisement
छात्राओं व सहायक शिक्षिकाओं ने की वार्डन को हटाने की मांग
आनंदपुर . वार्डन की तानाशाही से स्कूल की एक शिक्षिका ने छोड़ा स्कूल झारखंड आवासीय विद्यालय आनंदपुर का मामला दुर्व्यवहार व अपशब्द का आरोप आनंदपुर : झारखंड आवासीय विद्यालय की वार्डन वाणीश्री प्रधान ने सहायक शिक्षिका दीपिका रिचर्ड से दुर्व्यवहार करते हुए स्कूल से निकाल दिया. जिससे शिक्षिका दीपिका रिचर्ड स्कूल से चली गयी. इस […]
झारखंड आवासीय विद्यालय आनंदपुर का मामला
दुर्व्यवहार व अपशब्द का आरोप
आनंदपुर : झारखंड आवासीय विद्यालय की वार्डन वाणीश्री प्रधान ने सहायक शिक्षिका दीपिका रिचर्ड से दुर्व्यवहार करते हुए स्कूल से निकाल दिया. जिससे शिक्षिका दीपिका रिचर्ड स्कूल से चली गयी. इस घटना से क्षुब्ध बाकी दो सहायक शिक्षिका बहमनी बुड़ व सुशीला महतो भी स्कूल छोड़ कर जाने लगी, तो छात्राओं ने रोना शुरू कर दिया. जिस पर सहायक शिक्षिका रूक गयी. घटना के बाद छात्राओं एवं सहायक शिक्षिकाओं ने बैठक कर वार्डन को हटाने की मांग बीआरपी से की है.
घटना की जानकारी मिलने पर बीआरपी, सीआरपी स्कूल पहुंचे एवं दोनों शिक्षिकाओं व बच्चों को समझा कर शांत कराया. दोनों सहायक शिक्षिकाओं ने बताया कि वार्डन वाणी श्री प्रधान ने शनिवार की सुबह सहायक शिक्षिका दीपिका रिचर्ड के साथ कार्यालय में दुर्व्यवहार किया एवं अपशब्द का प्रयोग करते हुए स्कूल से निकल जाने को कहा. दीपिका ने जब अपनी गलती बताने की बात कहीं, तो वार्डन ने बगैर इजाजत के कुर्सी पर बैठने एवं बात नहीं मानने की बात कही.
वहीं दूसरी ओर, सहायक शिक्षिकाओं ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम वार्डन 21 छात्राओं को पूजा पंडाल घुमाने ले गयी थी. साथ ही वह रोजना सुबह बच्चों को पास के जंगल में पत्ता व दातुन तोड़वाने के लिए ले जाती है. विरोध करने पर अपशब्द का प्रयोग करते हुए स्कूल से निकल जाने की धमकी देती है. मालूम हो कि पिछले दिनों स्कूल में अभिभावक बैठक के दौरान छात्रों ने वार्डन वाणीश्री प्रधान पर छात्रों को नक्सली कहकर संबोधित करने की बात कही थी.
मैं अपनी गलती स्वीकार करती हूं. बच्चों को जंगल घुमाने, दातुन तोड़ने एवं पंडाल घुमाने ले गयी थी. सहायक शिक्षकाओं को भी पंडाल घूमने के लिए बोला था. मेरी बात नहीं मानने के कारण दीपिका रिचर्ड को स्कूल से चले जाने के लिए कहा. मैं यहां असहज महसूस कर रही हूं, इसलिए इस्तीफा देना चाहती हूं.
वाणीश्री प्रधान, वार्डन, झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय, आनंदपुर
मेरे साथ वार्डन ने कुर्सी पर बैठने पर दुर्व्यवहार किया. साथ ही अपशब्द का प्रयोग करते हुए स्कूल से निकल जाने की धमकी भी दी. इसलिए मजबूरन मुझे घर आना पड़ा.
दीपिका रिचर्ड, सहायक शिक्षिका
सहायक शिक्षिकाओं संग बैठक कर मामले की जानकारी ली गयी है. दोनों शिक्षिकाओं को समझा-बुझा करके स्कूल में रखा गया है. बच्चों ने भी वार्डन की शिकायत की है. इस संबंद्ध में उच्च अधिकारियों को जानकारी दी जायेगी.
सच्चिदानंद महांती, बीआरपी, आनंदपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement