आनंदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को आनंदपुर प्रखंड के हाइस्कूल मैदान में कुडुख सरना जागरण मंच, आनंदपुर/मनोहरपुर के तत्वावधान में आयोजित करमा पूर्व संध्या महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. कुडुख जागरण मंच के अध्यक्ष रोबी लकड़ा ने बताया कि इस आयोजन में झारखंड के सभी सरना धर्मालंबियों को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम में सरना धर्मालंबियों द्वारा आदिवासी संस्कृति एवं परंपरा का प्रदर्शन किया जायेगा.
एसडीओ व डीएसपी ने लिया तैयारी का जायजा :
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से रविवार की सुबह 11 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेगे. अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के बाद सरना मंच के सदस्यों को कई दिशा निर्देश दिये. मौके पर मनोहरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राम मनोहर शर्मा, मनोहरपुर बीडीओ जीतेंद्र पांडे, सीओ कुशलमय केनेथ मुंडू, आनंदपुर बीडीओ मनोज कुमार तिवारी, थाना प्रभारी आजाद खान समेत अन्य मौजूद थे.