10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार शराब कारोबारियों पर थाना में शिकायत

दर्जनों महिलाएं पहुंचीं थाने, लगायी गुहार अवैध धंधा करायें बंद अवैध कारोबारी उल्टे ग्रामीणों को जान से मारने की देते हैं धमकी मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना अंतर्गत बरंगा पंचायत के गोपीपुर गांव की दर्जनों महिलाओं व ग्रामीणों ने मनोहरपुर थाना पहुंच कर शराबबंदी की गुहार लगायी एवं आवेदन सौंपा. इस अवसर पर शराब के अवैध […]

दर्जनों महिलाएं पहुंचीं थाने, लगायी गुहार

अवैध धंधा करायें बंद
अवैध कारोबारी उल्टे ग्रामीणों को जान से मारने की देते हैं धमकी
मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना अंतर्गत बरंगा पंचायत के गोपीपुर गांव की दर्जनों महिलाओं व ग्रामीणों ने मनोहरपुर थाना पहुंच कर शराबबंदी की गुहार लगायी एवं आवेदन सौंपा. इस अवसर पर शराब के अवैध कारोबार में लिप्त चार कारोबारी के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करायी गयी. साथ ही अवैध शराब का कारोबार कर रहे, कारोबारियों पर कार्रवाई करने की मांग की गयी. ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में कारोबारियों को अवैध धंधा बंद करने को कहा गया, पर कारोबारी उल्टे ग्रामीणों को ही मारने की धमकी देते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि शराब से गांव की शांति भंग हो रही है.
ग्राम सभा का फरमान मानने से इनकार :
अवैध शराब के कारोबार को लेकर 20 अगस्त को ग्राम सभा का आयोजन ग्राम मुंडा पोरेस महतो की अध्यक्षता में की गयी थी . जिसमें गांव में शराब बनाने व बेचने का विरोध किया गया. निर्णय लिया गया कि गांव में शराब की बिक्री नहीं होगी. लेकिन इस फैसले को कारोबारी मानने से इनकार करते हुए मारपीट की धमकी दे रहे है.. जिसके बाद ग्रामीणों ने थाना पहुंच कर गुहार लगायी.
इन लोगों के विरुद्ध थाने में हुई शिकायत
ग्रामीणों ने कृष्णा तुरी, चरण तुरी, राजेंद्र गोप एवं हीरा तुरी पर अवैध शराब बनाने व बिक्री करने का आरोप लगाया है.
शिकायत मिली है, अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. आवेदन में कुछ लोगों को चिह्नित किया गया है.
प्रदीप कुमार,थाना प्रभारी, मनोहरपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें