सोनुवा प्रखंड कार्यालय में बीस सूत्री कमेटी की बैठक, कहा
Advertisement
बाजार को अतिक्रमण मुक्त करायें
सोनुवा प्रखंड कार्यालय में बीस सूत्री कमेटी की बैठक, कहा सोनुवा : प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को सोनुवा प्रखंड बीस सूत्री कमेटी की बैठक हुई. इस अवसर पर कमिटी के सदस्यों ने सोनुवा बाजार क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण पर चिंता जताते हुए बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जल्द कार्रवाई करने का […]
सोनुवा : प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को सोनुवा प्रखंड बीस सूत्री कमेटी की बैठक हुई. इस अवसर पर कमिटी के सदस्यों ने सोनुवा बाजार क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण पर चिंता जताते हुए बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जल्द कार्रवाई करने का मांग की. सदस्यों ने मनरेगा योजनाओं में बकरी शेड निर्माण में लापरवाही बरतने, केजीवीभी सोनुवा में छात्राओं को कम मात्रा में सामग्री देने की शिकायत भी की. जिस पर बीडीओ प्रवेश कुमार साव ने जांच कर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
सदस्यों ने राशन डीलर द्वारा पैसे लेकर राशन कार्ड बनाने, सोनुवा बाजार में स्थित होटल व दुकानदारों द्वारा साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देने, सोनुवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नये भवन के छत से पानी का रिसाव होने से मरीजों को हो रही परेशानी की भी शिकायत की. साथ ही कहा कि प्रखंड के कई ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र है, जिसका भवन निर्माण हो जाने के बाद भी सेविकाओं द्वारा निजी मकान में आंगनबाड़ी केंद्र चलाया जा रहा है. जिस पर बीडीओ ने जल्द कार्रवाई कर समस्या समाधान करने की बात कही. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नरेश बास्के, जेएसएस सोमरा लोहरा, अमित अंगरिया, राजेश प्रधान, बीआरपी हिमांशु महतो, संजय साहू, सच्चिदानंद कुम्हार, अर्जन महापात्र, त्रिभुवन महतो, गोपाल कर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement