जमशेदपुर : पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस (18477) ट्रेन आज मुजफ्फरनगर के खतौली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में कम – से – कम 23 लोगों की मौत हो गयी वहीं 400 घायल हो गये. यह ट्रेन टाटानगर से भी होकर गुजरती है. बताया जा रहा है कि टाटानगर में 76 यात्री चढ़े थे. इसे बलुंद किस्मत ही कहिए कि 76 में से 75 यात्री दुर्घटना वाले स्टेशन से एक स्टेशन पहले ही उतर गये थे.
मुजफ्फरनगर में बड़ा ट्रेन हादसा, कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के 6 डब्बे पटरी से उतरे, 5 की मौत
इनमें से एक छोड़ सभी यात्री का टिकट घटना स्थल से पहले स्टेशन का था. जबकि स्लीपर कोच में आदित्यपुर की प्रेरणा वर्द्धन उम्र 20 साल की युवती रूड़की के आदित्यपुर से टिकट बुक कराया था.जमशेदपुर से सेकेंड एसी कोच में 9 यात्री, थर्ड एसी में 15 और स्लीपर कोच में 52 यात्री सवार हुए थे. गौरतलब है कि इस हादसे में बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की सूचना है. दुर्घटना में ट्रेन के 6 डब्बे पटरी से उतर गये हैं.