चाईबासा : कोल्हान विवि के अंगीभूत कॉलेजों में सीबीसीएस लागू हो चुका है. विद्यार्थी का नामांकन सेमेस्टर सिस्टम के तहत हो गया है, लेकिन विवि प्रशासन ने अभी तक कॉलेजों में गेस्ट शिक्षक नहीं भेजा है.
Advertisement
शिक्षक बगैर ही नये सिलेबस की पढ़ाई
चाईबासा : कोल्हान विवि के अंगीभूत कॉलेजों में सीबीसीएस लागू हो चुका है. विद्यार्थी का नामांकन सेमेस्टर सिस्टम के तहत हो गया है, लेकिन विवि प्रशासन ने अभी तक कॉलेजों में गेस्ट शिक्षक नहीं भेजा है. नये सिलेबस के तहत प्रत्येक छह माह में एक बार सेमेस्टर परीक्षा देनी होगी, लेकिन अभी तक कक्षाएं आरंभ […]
नये सिलेबस के तहत प्रत्येक छह माह में एक बार सेमेस्टर परीक्षा देनी होगी, लेकिन अभी तक कक्षाएं आरंभ नहीं हुई है. इधर, शुक्रवार को सिंडिकेट की बैठक में सिलेबस को फाइनल कर दिया गया है. वहीं गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी पोस्टिंग को लंबित रखा गया है.
एक सप्ताह में आरंभ होने को है कक्षाएं
पीजी विभाग में अभी तक कुछ विषयों में ही रिटायर शिक्षकों ने गेस्ट फैकल्टी पद के लिए आवेदन किया है. हालांकि कुछ ऐसे भी विषय शामिल हैं, जिसमें एक भी आवेदन नहीं आया है. विभिन्न विषयों के एचओडी ने विवि प्रशासन को इसकी जानकारी दी है. लेकिन अभी कोई सार्थक पहल नहीं की गयी है. एक सप्ताह के अंदर कक्षाएं आरंभ होने को है. कुलसचिव डॉ एसएन सिंह ने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है. जल्द ही घोषणा कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement