चाईबासा : आदिवासी हो समाज युवा महासभा की बैठक
Advertisement
विपक्ष ने जल, जंगल, जमीन के नाम पर आदिवासियों को लड़ाया
चाईबासा : आदिवासी हो समाज युवा महासभा की बैठक चाईबासा : हरिगुटू क्लब भवन में रविवार को आदिवासी हो समाज युवा महासभा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय उपाध्यक्ष भूषण लागुरी ने की. केंद्रीय उपाध्यक्ष भूषण लागुरी, जिलाध्यक्ष गब्बर सिंह हेमब्रम, जगन्नाथपुर अनुमंडल अध्यक्ष मंजीत कोड़ा ने कहा कि आदिवासी व मूलवासियों की पुरानी मांग […]
चाईबासा : हरिगुटू क्लब भवन में रविवार को आदिवासी हो समाज युवा महासभा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय उपाध्यक्ष भूषण लागुरी ने की. केंद्रीय उपाध्यक्ष भूषण लागुरी, जिलाध्यक्ष गब्बर सिंह हेमब्रम, जगन्नाथपुर अनुमंडल अध्यक्ष मंजीत कोड़ा ने कहा कि आदिवासी व मूलवासियों की पुरानी मांग धर्मांतरण निषेध बिल पारित कर भाजपा सरकार ने नेक कार्य किया. इसके लिए कैबिनेट के मंत्री, सभी विधायक बधाई के पात्र हैं. झारखंड में कुछ बाहरी ताकत जल, जंगल, जमीन का ढोंग दिखाकर धर्मांतरण कराना चाहते हैं.
विपक्ष ने कभी आदिवासी व मूलवासी का विकास नहीं चाहा. आदिवासियों को हमेशा जल, जंगल, जमीन के नाम पर आपस में लड़ाने का काम किया. विपक्ष ने आज तक सरना कोड व हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने मांग नहीं उठायी.
धर्म परिवर्तन करने वाले सांसद व विधायक की सदस्यता रद्द हो: धर्म परिवर्तन कर आरक्षित सीट से सांसद व विधायक बने आदिवासी की सदस्यता समाप्त करने की मांग की गयी. धर्मांतरित लोगों का खतियान में संशोधन किया जाय, ताकि आरक्षण का लाभ नहीं मिल सके. ये लोग खातियान के आधार पर जाति प्रमाण पत्र बना कर आरक्षण का लाभ लेते हैं. धर्मांतरण कानून से अब आदिवासियों का धर्म, संस्कृति, देशाउली सुरक्षित रहेगा. आदिवासी हो समाज युवा महासभा अब सरना कोड, और हो भाषा वारंग क्षितिलिपि को आठवीं सूची में शामिल करने की मांग पर आंदोलन करेगी. बैठक में केंद्रीय महासचिव इपिल सामड, राम लक्ष्मण सामड, विजय सामड, विजय पिंगुवा, प्रधान बानसिंह, गोविंद बिरुवा, रेंगो सामड, लालसिंह चातोम्बा, घासीराम कोड़ा, गोपाल तिरिया, विकास आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement