7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के जर्जर भवनों को इसी माह ध्वस्त करें

कार्रवाई आनंदपुर बीडीओ के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ गठित करने का निर्देश मनरेगा में खूंटपानी प्रखंड के खराब-प्रदर्शन पर आयुक्त ने जतायी नाराजगी बिना अनुमति मुख्यालय से बाहर रहने वाले पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई चाईबासा : कोल्हान आयुक्त ब्रजमोहन कुमार ने कहा कि जिले के जर्जर भवनों को इस माह के अंत तक गिराने की कार्रवाई […]

कार्रवाई आनंदपुर बीडीओ के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ गठित करने का निर्देश

मनरेगा में खूंटपानी प्रखंड के खराब-प्रदर्शन पर आयुक्त ने जतायी नाराजगी
बिना अनुमति मुख्यालय से बाहर रहने वाले पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई
चाईबासा : कोल्हान आयुक्त ब्रजमोहन कुमार ने कहा कि जिले के जर्जर भवनों को इस माह के अंत तक गिराने की कार्रवाई करें. संबंधित विभाग के पदाधिकारी यह प्रमाण पत्र देंगे कि जर्जर भवन अब अनुपयोगी हैं. इसके बदले नये भवन बन चुके हैं. उन्होंने उपायुक्त को निर्देश दिया कि वे भवन निर्माण विभाग को पत्र लिख कर बतायें कि संबंधित भवन उपयोगी है या नहीं.
प्रखंडों में जो भवन जर्जर व उपयोग विहीन हैं, उनकी सूची बीडीओ जिला को देंगे. सूची सत्यापन जिला स्तरीय पदाधिकारी करेंगे. बुधवार को वे जिले के पदाधिकारियों व प्रखंड विकास पदाधिकारियों की स्वास्थ्य एवं पेयजल विभाग के स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक कर रहे थे.
आनंदपुर बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई
बैठक में अनुपस्थित रहने वाले आनंदपुर के बीडीओ खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया. उनसे अनुपस्थिति का स्पष्टीकरण पूछते हुए प्रपत्र ‘क’ गठित कर विभाग को भेजने का निर्देश एसडीओ चक्रधरपुर को दिया गया. मनोहरपुर व चक्रधरपुर बीडीओ को स्वच्छ भारत मिशन के फोटो अपलोडिंग का प्रतिशत 40 व 60 होने का कारण पूछा गया. मनरेगा में खुंटपानी प्रखंड के खराब प्रदर्शन पर आयुक्त ने नाराजगी जतायी.
डायरिया, डेंगू व मलेरिया से न हो किसी की मौत
आयुक्त ने निर्देश दिया कि डायरिया, डेंगू व मलेरिया से कोई भी व्यक्ति की मृत्यु न हो. यह सुनिश्चित करें. सभी प्रखंडों में उपलब्ध एंबुलेंस हमेशा रोगियों की सेवा में तत्पर रहे. सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी बीडीओ, पीएचइडी के कनीय अभियंता से हर गांव की सूची प्राप्त करें. जहां के लोग चुआं से पानी पीते हैं. उसकी रिपोर्ट मुखिया से प्राप्त करें. आयुक्त ने कहा कि सभी पदाधिकारी प्रखंड मुख्यालय में रहें.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel