खेल. वायरलेस मैदान प्रोस्पेक्टिंग में नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता
Advertisement
नशाखोरी छोड़ कर खेल को लक्ष्य बनायें : गिलुवा
खेल. वायरलेस मैदान प्रोस्पेक्टिंग में नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता किरीबुरू : रक्षाबंधन पर किंगफिशर क्लब बाकल हाटिंग के तत्वावधान में वायरलेस मैदान प्रोस्पेक्टिंग में एक दिवसीय नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई. प्रतियोगिता में कड़े मुकाबले में पेनाल्टी शूट आउट में भी नतीजा नहीं निकलने के बाद टॉस के जरिये जूनियर ब्वायज बोलानी ने जूनियर बॉयज […]
किरीबुरू : रक्षाबंधन पर किंगफिशर क्लब बाकल हाटिंग के तत्वावधान में वायरलेस मैदान प्रोस्पेक्टिंग में एक दिवसीय नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई. प्रतियोगिता में कड़े मुकाबले में पेनाल्टी शूट आउट में भी नतीजा नहीं निकलने के बाद टॉस के जरिये जूनियर ब्वायज बोलानी ने जूनियर बॉयज बाकल हाटिंग को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. तीसरे स्थान पर क्लासिक किरीबुरू की टीम रही.
प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में मनोहरपुर, जगन्नाथपुर प्रखंडों के अलावा बड़बिल नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न गांवों व शहरों की कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया. बतौर मुख्य अतिथि मंगल सिंह गिलुवा एंव विशिष्ट अतिथि पार्वती किड़ो उप विजेता तथा तीसरी टीम को खस्सी एंव ट्रॉफी देकर सम्मानित
किया गया.
श्री गिलुवा ने खिलाड़ियों को नशाखोरी छोड़ खेल को अपना लक्ष्य बनायें तो सफलता उनके कदम चूमेगी. प्रतियोगिता के बेस्ट खिलाड़ी, स्कोरर के अलावा व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिया गया. मौके पर
धर्मेंद्र गुप्ता, श्याम गुप्ता, कर्मसिंह गिलुवा, शिवाजी यादव, कुंदन मुदैया, अर्जुन पान, घांसु नाग, किशोर क्षेत्री, सोमा नाग, अजय नाग, लंबू आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement