सोनुवा : सोनुवा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग गोलमुंडा पुल के पास बाइक के धक्के से एक छात्र सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे ग्रामीणों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनुवा पहुंचाया. जहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक, आसनतलिया गांव के कोचासाई के स्व. पांडू गोप का 13 वर्षीय पुत्र सुनील गोप साइकिल से सोनुवा बाजार से आसनतलिया जा रहा था.
इसी क्रम में गोलमुंडा पुल के पास सामने से आ रहे बाइक चालक ने सुनील को ठोकर मार दी. सुनील के माथे पर चोट लगी है. सुनील बेसिक स्कूल आसनतलिया का छठवीं का छात्र है. वहीं भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष बसंत प्रधान व सांसद प्रतिनिधि राजेश प्रधान ने इलाज के लिए एक हजार रुपये की मदद दी है.