गैस सिलिंडर दर में वृद्धि व सब्सिडी समाप्त करने के प्रस्ताव का विरोध
Advertisement
पीएम-सीएम का पुतला फूंकने जा रहे कांग्रेसी हुए गिरफ्तार
गैस सिलिंडर दर में वृद्धि व सब्सिडी समाप्त करने के प्रस्ताव का विरोध युवा कांग्रेसियों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग चाईबासा : घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में वृद्धि व सब्सिडी समाप्त करने के प्रस्ताव खिलाफ गुरुवार को युवा कांग्रेसियों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन […]
युवा कांग्रेसियों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया
मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग
चाईबासा : घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में वृद्धि व सब्सिडी समाप्त करने के प्रस्ताव खिलाफ गुरुवार को युवा कांग्रेसियों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. शाहिद पार्क चौक पर पीएम व सीएम का पुतला फूंकने जा हे कांग्रेसियों को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुतलों के साथ कांग्रेसियों को थाने ले गयी. हालांकि बाद में निजी मुचलके पर उन्हें रिहा कर दिया गया. युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर सिंह सावैयां की अगुवाई में कांग्रेसी शाहिद पार्क चौक पहुंचे. केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. गैस वृद्धि को बीजेपी सरकार का गुंडा टैक्स बताया. कांग्रेसियों ने कहा कि झारखंड में रजिस्ट्री चार्ज में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी और गैस सिलिंडर में हर माह 4 रुपये बढ़ोतरी अनुचित है.
ये हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार होने वालों में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर सिंह सावैयां, उपाध्यक्ष शिवकर बोयपाई, महासचिव लखन बालमुचु, पूर्ण चन्द्र कायम, विधानसभा अध्यक्ष सुदर्शन कुंकल, अविनाश कोड़ा, उपाध्यक्ष संदीप सन्नी देवगम, प्रखंड महासचिव जितेन्द्र गोप, युवा नेता सह अधिवक्ता महेन्द्र जामुदा, सब्बीर अहमद, हरिचरण तुबिद, रघुनाथ गोप शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement