डेरवां में रेल लाइन में ओएचइ खंभा व पत्थर के सहारे बंधा था नक्सली बैनर
Advertisement
कुर्ला एक्स के इंजन में फंसा नक्सली पोस्टर, दो घंटे रेल परिचालन रहा ठप
डेरवां में रेल लाइन में ओएचइ खंभा व पत्थर के सहारे बंधा था नक्सली बैनर अहमदाबाद-हावड़ा एक्स, मुंबई-हावड़ा मेल व कोरापुट एक्स प्रभावित कुर्ला एक्स के चालक ने पोसैता स्टेशन को नक्सली बैनर सौंपा आरपीएफ ने डेरवां पहुंच कर डाउन रेल लाइन से बैनर जब्त किया चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के डेरवां रेल लाइन […]
अहमदाबाद-हावड़ा एक्स, मुंबई-हावड़ा मेल व कोरापुट एक्स प्रभावित
कुर्ला एक्स के चालक ने पोसैता स्टेशन को नक्सली बैनर सौंपा
आरपीएफ ने डेरवां पहुंच कर डाउन रेल लाइन से बैनर जब्त किया
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के डेरवां रेल लाइन (किमी 354/27) पर बुधवार की रात नक्सली बैनर मिलने से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर करीब दो घंटे तक जहां-तहां ट्रेनें रुकी रहीं. मनोहरपुर से चक्रधरपुर के बीच दो घंटे तक जांच अभियान चलता रहा. डेरवां में आरपीएफ टीम को नक्सली बैनर को छोड़ अन्य कोई संदिग्ध पदार्थ नहीं मिला. रेल लाइन की जांच के बाद हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर ट्रेनें चलायी गयी. घटना बुधवार रात करीब 10.40 बजे की है. शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस के चालक ने डेरवां में अप व डाउन रेल लाइन पर नक्सली बैनर लगा देखा. चालक ने ट्रेन की गति धीमी कर ट्रेन आगे बढ़ायी.
इस दौरान अप लाइन पर लगा बैनर इंजन में फंस गया. रेल चालक ने बैनर ले जाकर पोसैता स्टेशन मास्टर को सौंप दिया. नक्सली बैनर टंगा होने की सूचना दी. इसके तुरंत बाद रेल अधिकारी अलर्ट हो गये. सूचना पूरे रेल मंडल को दी गयी.
दो घंटे तक आरपीएफ ने रेल लाइन खंगाली : चक्रधरपुर के रेलवे सुरक्षा अधिकारियों व यात्रियों में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर रेलवे अधिकारियों ने डाउन लाइन पर आ रही अहमदाबाद-हावड़ा व मुंबई-हावड़ा मेल को मनोहरपुर में रोक दिया. वहीं चक्रधरपुर व मनोहरपुर आरपीएफ टीम और बम निरोधक दस्ता हरकत में आ गयी. मनोहरपुर व चक्रधरपुर स्टेशन से मालगाड़ी में आरपीएफ टीम डेरवां पहुंची. यहां डाउन लाइन से नक्सली बैनर बरामद किया गया. करीब दो घंटे तक डेरुवां में आरपीएफ टीम व बम निरोधक दस्ता ने पटरी की छानबीन की. हालांकि विस्फोटक या अन्य संदेहास्पद पदार्थ नहीं मिला. इससे पुन: ट्रेनों का परिचालन चालू कर दिया गया. नक्सली बैनर को अप व डाउन रेल लाइन पर पत्थर के सहारे टांग दिया था. यह बैनर अंधेरा होने के बावजूद ट्रेन चालक को स्पष्ट दिखाई दे रहा था. बैनर में शहादत सप्ताह व 3 अगस्त बिहार-झारखंड बंद को सफल करें. बिहार झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी भाकपा (माओवादी) लिखा हुआ है.
नक्सली बंद में रेलवे अलर्ट, सुरक्षा बढ़ी : बिहार-झारखंड नक्सली बंद को लेकर रेलवे के सभी संवेदनशील स्टेशनों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं स्टेशनों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. वहीं मुख्यालय के खुफिया टावर को सक्रिय कर दिया है. इसके जरिये संवेदनशील स्टेशनों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement