चक्रधरपुर : लोटापहाड़-सोनुवा के बीच स्थित वैद्यमारा रेल फाटक को पिकअप वैन ने टक्कर मार कर तोड़ दिया. इससे सड़क मार्ग पर आवागमन बाधित रहा. जबकि रेल गाड़ियों को कॉशन ऑडर देकर धीमी गति से पार कराया गया. घटना मंगलवार रात करीब पौने आठ बजे की है.
राउरकेला-चक्रधरपुर सारंडा पैसेंजर ट्रेन के आने की सूचना मिली थी. इससे फाटककर्मी ने रेल फाटक संख्या 180 को बंद कर दिया था. इस दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने फाटक के बेरियर को टक्कर मार कर तोड़ दिया. इससे सड़क मार्ग से आवागमन कुछ देर के लिए बाधित रहा. वहीं पैसेंजर ट्रेन को कॉशन ऑडर देकर फाटक पार कराया गया. बुधवार को रेल फाटक की मरम्मत कर दी गयी है. वहीं दूसरी ओर फाटक तोड़ने के आरोप में पिकअप वैन के मालिक पर रेलवे ने कार्रवाई कर दी है.