30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पादकों से चिरौंजी, कोकून खरीदेगी रांची प्रोसेसिंग यूनिट

फोकस एरिया के 42 गांवों में चल रही विकास योजनाओं की एडीसी ने की समीक्षा चाईबासा : समाहरणालय सभागार में सोमवार को एडीसी जयकिशोर प्रसाद ने बंदगांव व गोइलकेरा प्रखंड के फोकस एरिया में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की. इसमें पता चला कि चिरौंजी व कोकून की मार्केटिंग सही ढंग से नहीं हो […]

फोकस एरिया के 42 गांवों में चल रही विकास योजनाओं की एडीसी ने की समीक्षा

चाईबासा : समाहरणालय सभागार में सोमवार को एडीसी जयकिशोर प्रसाद ने बंदगांव व गोइलकेरा प्रखंड के फोकस एरिया में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की. इसमें पता चला कि चिरौंजी व कोकून की मार्केटिंग सही ढंग से नहीं हो रही है. इसके कारण चिरौंजी व कोकून कम दाम में बेचना पड़ रहा है. बिचौलियों के माध्यम से चिरौंजी उत्पादक बेच रहे हैं. तय हुआ कि अब उत्पादकों की चिरौंजी व कोकून सीधे रांची प्रोसेसिंग यूनिट भेजी जाये. ताकि उत्पादकों को सही दाम मिल सके. इसकी व्यवस्था करने का एडीसी ने निर्देश दिया. वृद्धा पेंशन, डीप बोरिंग, कल्याण विभाग से मिलने वाले वन पट्टा शीघ्र लाभुकों को देने का निर्देश दिया गया. क्षेत्र की अपूर्ण सड़कों की रिपोर्ट एडीसी ने मांगी.
मौके पर डीएफओ, एनइपी निदेशक संदीप बक्सी, आइटीडीए निदेशक सलन भुईयां, एसडीओ जगन्नाथपुर, डीएसइ आदि उपस्थित थे.
गांव के कुओं में ब्लीचिंग पाउडर डालने का आदेश
बरसात में डायरिया व अन्य बीमारियां फैलने का डर होता है. दूषित पानी से कई बीमारियां होती हैं. गांव के लोग कुआं का पानी पीते हैं. इस कारण एडीसी ने फोकस एरिया के सभी गांवों के कुओं में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का निर्देश दिया. ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हो जाने का सत्यापन मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्यों से कराने का निर्देश दिया.
42 गांवों में लगे स्वास्थ्य शिविरों की रिपोर्ट मांगी
स्वास्थ्य विभाग ने फोकस एरिया के 42 गांवों में स्वास्थ्य शिविरों लगाने की बात कही. इस पर एडीसी ने स्वास्थ्य शिविरों में क्या-क्या किया गया, इसकी रिपोर्ट 10 अगस्त तक सौंपने का निर्देश दिया. शिविर के संबंध में ग्रामीणों से पूछा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें