बारिश में हरी सब्जियों की कीमत में उछाल
Advertisement
बरसात में सब्जियों ने दिखाये तेवर
बारिश में हरी सब्जियों की कीमत में उछाल मनोहरपुर : बारिश का असर आम जनजीवन के साथ-साथ रोजमर्रा की जरूरत के सामानों पर भी पड़ने लगा है. यही वजह है कि इस मौसम में हरी सब्जी के साथ-साथ आलू-प्याज की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. कीमतों में उछाल का एक और कारण […]
मनोहरपुर : बारिश का असर आम जनजीवन के साथ-साथ रोजमर्रा की जरूरत के सामानों पर भी पड़ने लगा है. यही वजह है कि इस मौसम में हरी सब्जी के साथ-साथ आलू-प्याज की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. कीमतों में उछाल का एक और कारण सावन माह भी है.
इस माह में अधिकांश लोग शाकाहारी भोजन करते हैं, जिससे हरी सब्जियों की मांग और कीमत दोनों बढ़ गयीं हैं. एक माह के दरम्यान सब्जी की आसमान छूती कीमतों से आम लोगो की थाली से हरी सब्जियां गायब हो गयी हैं. स्थिति यह है कि टमाटर व सेव की कीमत लगभग एक सामान हो गयी हैं. वहीं फूलगोभी भी अपने तल्ख तेवर के साथ 80 का आंकड़ा छूने को है.
मनोहरपुर सब्जी मंडी का भाव
सब्जी कीमत
(प्रति किलोग्राम)
1) आलू 10 रुपये
2) प्याज 20 रुपये
3) टमाटर 80 रुपये
4) पटल 40 रुपये
5) करेला 40 रुपये
6) सहजन 100 रुपये
7) बैगन 40 रुपये
8) शिमला मिर्च 80 रुपये
9) बंदा गोभी 40 रुपये
10) फूलगोभी 80 रुपये
11) खेकसा 40 रुपये
12) भिंडी 40 रुपये
13) गाजर 40 रुपये
14) लहसुन 80 रुपये
15) अदरक 80 रुपये
16) मिर्च 100 रुपये
17) धनिया पता 100 रुपये
18) खीरा 30 रुपये
19) ओल 40 रुपये
20) केला 50 रुपये
21) नेनुआ 30 रुपये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement