चाईबासा : जिला पुलिस ने पीएलएफआइ सदस्य सोमनाथ नाग उर्फ डुडुवा उर्फ एतवा उर्फ छोटाबाबू को गोइलकेरा थानांतर्गत सारूगढ़ा गांव से गिरफ्तार कर लिया. हत्या, लूट समेत कई घटनाओं में शामिल रहे सोमनाथ के पास से पुलिस ने हथियार, डायरी समेत कई सामान बरामद किये हैं. पश्चिम सिंहभूम के एसपी अनीश गुप्ता ने रविवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सोमनाथ को सारूगढ़ा गांव स्थित उसके घर से ही दबोच लिया गया. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सोमनाथ के पास से पुलिस को एक 9 एमएम की
Advertisement
पीएलएफआइ सदस्य सोमनाथ नाग गिरफ्तार
चाईबासा : जिला पुलिस ने पीएलएफआइ सदस्य सोमनाथ नाग उर्फ डुडुवा उर्फ एतवा उर्फ छोटाबाबू को गोइलकेरा थानांतर्गत सारूगढ़ा गांव से गिरफ्तार कर लिया. हत्या, लूट समेत कई घटनाओं में शामिल रहे सोमनाथ के पास से पुलिस ने हथियार, डायरी समेत कई सामान बरामद किये हैं. पश्चिम सिंहभूम के एसपी अनीश गुप्ता ने रविवार को […]
पिस्तौल, दो मैगजीन, 8 जिंदा गोली, एक मोबाइल, एक डायरी, सात हजार रुपये नगद और एक बजाज एक्स सीडी बाइक बरामद हुई है.
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सोमनाथ गोइलकेरा क्षेत्र के सुरेश भुइयां व जोरनजिदन लोगमा की हत्या, अशोक प्रधान से 1.15 लाख लूट और लेवी के लिए कोतरोगढ़ा में पुलिया बना रही कालेसारी कंस्ट्रक्शन कंपनी की जेसीबी जलाने के मामले में आरोपी है.
नौ जुलाई को जला थी जेसीबी मशीन
एसपी ने बताया कि सोमनाथ करीब एक साल से प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआइ के लिए काम कर रहा था. बीते नौ जुलाई को उसने अकेले कोतरोगढ़ा में पुलिया निर्माण कार्य में लगी कालेसरी कंस्ट्रक्शन की जेसीबी में आग लगा दी थी. पीएलएफआइ के एरिया कमांडर मतियास टूटी के कहने पर वह अपने दो साथियों शिवसंग लोमगा व मनोज बेहरा के साथ एक बाइक पर कार्यस्थल पर पहुंचा. उसके दोनों साथी घटनास्थल से कुछ दूर पर रुक गये. वह अकेला पिस्तौल लेकर कार्यस्थल पहुंचा. वहां उसने एक हवाई फायरिंग कर दहशत फैलायी. इसके बाद वह आराम से जेसीबी में आग लगाकर फरार हो गया. कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेवी नहीं मिलने पर घटना को अंजाम दिया था.
सुरेश व जोरनजिदन हत्याकांड में था शामिल
पीएलएफआइ के सब जोनल कमांडर शनिश्चर सुरीन के नेतृत्व में पीएलएफआइ सदस्यों ने सुरेश भुइयां व जोरनजिदन लोमगा की हत्या की थी. इस हत्याकांड में सोमनाथ नाग सहित दोनों हत्याओं में पीएलएफआइ के एरिया कमांडर मतियास टूटी, एरिया कमांडर मंगरा लुगुन व मिर्गा सांडिल की संलिप्तता रही. पूछताछ में सोमनाथ ने स्वीकार किया है कि संगठन के काम में रोड़ा बनने के कारण इनकी हत्या की गयी. इसके अलावा अशोक प्रधान से डेढ़ लाख लूट मामले में सोमनाथ नाग के साथ मतियास टूटी व मिर्गा सांडिल शामिल रहे थे.
सोमनाथ की डायरी से खुलेंगे राज
सारूगढ़ स्थित सोमनाथ के घर से मिली डायरी से पीएलएफआइ के कई राज खुल सकते हैं. एसपी ने बताया कि डायरी में पीएलएफआइ सदस्यों के मोबाइल नंबर, उनकी दिनचर्या, लेवी के लिए धमकी दिये जाने वाले लोगों की सूची और कार्यस्थल की जानकारी मिली है. यह पुलिस के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकते हैं. पुलिस इस डायरी में दर्ज जानकारियों का सत्यापन कर रही है.
गोइलकेरा के सारूगढ़ा स्थित घर से ही दबोचा
हत्या-लूट का है आरोपी
सुरेश भुइयां व जोरनजिदन की हत्या में रहा था शामिल
ओड़िशा-बंगाल से टूटा संपर्क
बारिश . गालूडीह-घाटशिला के बीच एनएच 33 पर डायवर्सन व सड़क बही
हाइवे पर दोनों ओर 10-10 किलोमीटर तक लंबा जाम, उफान के कारण मरम्मत में देरी
रांची-बहरागोड़ा मार्ग अवरूद्ध, दो दिनों खुलने की संभावना नहीं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement