19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवस्था के बीच भक्त चढ़ायेंगे जल

महादेवशाल. तीसरी सोमवारी पर भक्तों के लिए विशेष तैयारी, जवान तैनात सोमवारी को लेकर की गयी व्यवस्था, भंडारा लगाने वालों के लिए अलग पानी टैंकर उपलब्ध गोइलकेरा : 24 जुलाई को तीसरी सोमवारी है. महादेवशाल धाम में भारी भीड़ होने की आशंका के मद्देनजर तीसरी सोमवारी को भक्तों के लिए विशेष सुविधा देने की तैयारी […]

महादेवशाल. तीसरी सोमवारी पर भक्तों के लिए विशेष तैयारी, जवान तैनात

सोमवारी को लेकर की गयी व्यवस्था, भंडारा लगाने वालों के लिए अलग पानी टैंकर उपलब्ध
गोइलकेरा : 24 जुलाई को तीसरी सोमवारी है. महादेवशाल धाम में भारी भीड़ होने की आशंका के मद्देनजर तीसरी सोमवारी को भक्तों के लिए विशेष सुविधा देने की तैयारी की गयी है. वहीं भीड़ से निबटने के लिए इस बार दो पानी टैंकरों की व्यवस्था की गयी है. दो पानी टैंकर भंडारा वालों के लिए व पीने के पानी के लिए अगल से व्यवस्था की गयी है.
चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस : तीसरी सोमवारी पर सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारी प्रशासन ने की है. बीडीओ हरि उरांव, थाना प्रभारी सीबी चौधरी की देखरेख में करीब पांच कंपनी पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. धाम के समीप आइआरबी पुलिस, सीआरपीएफ, सैप के जवान व जिला पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पुलिस की पैनी निगाह चप्पे-चप्पे पर की गयी है, ताकि चुस्त दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच जलाभिषेक किया जा सके.
सुबह चार बजे खुलेगा धाम का गर्भ गृह : आरपीएफ, सीआरपीएफ, आइआरबी जवान, सैप व जिला पुलिस बल रविवार व सोमवार को 4 जोड़ी पैसेंजर व चार जोड़ी जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें रुकेंगी. ट्रेनों की रफ्तार 30 किमी/घंटा पर रहेगी : तीसरी सोमवारी को लेकर रेल प्रशासन ने धाम के निकट ट्रेनों की गति को धीमी कर दी है. रविवार से लेकर आठ अगस्त तक सभी ट्रेनें धाम के समीप अप व डाउन रेलखंड में 30 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार व ब्लॉक लॉग व्हिसल मारकर चलेगी. भारी भीड़ को लेकर रफ्तार को धीमी की गयी है, ताकि कोई दुर्घटना न हो.
तीसरी सोमवारी पर महादेवशाल धाम में उमड़ेगा शिवभक्ताें का रेला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें