गुवा/किरीबुरू : सारंडा क्षेत्र में बीते तीन दिनों से लगातार बारिश के कारण कारो, कोयना समेत तमाम नदी-नाले उफान पर हैं. बड़ाजामदा से बोकना गांव के रास्ते लोहा पुल से होकर गुवा जाने वाली सड़क पर बजरंग बली मंदिर के समीप पुल और सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है. इसके कारण गुवा-बड़ाजामदा का संपर्क पूरी तरह से कट गया है.
लोग हाथी गेट होकर जर्जर रास्ते से गुवा जाने को विवश हैं. उक्त पुल से गुआ क्षेत्र के प्रायः लोग आना-जाना करते हैं. यह मार्ग बारिश की वजह से पूरी तरह से बंद हो गया है. दूसरी तरफ सारंडा के कई गांवों में पानी घुस गया है. इससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है. सारंडा के वैसे गांव जो पहाड़ी नदी-नालों के किनारे हैं, वहां के लोगों को मानकी व मुंडाओं ने नदी किनारे नहीं जाने की सलाह दी है, क्योंकि ऐसे नदी-नालों में अचानक पानी बढ़ जाता है.