सात माह बाद सांसद बलमुचु के आदर्श पंचायत काठभारी में ग्रामसभा
Advertisement
इंतजार हुआ खत्म, अब काठभारी में होगा विकास
सात माह बाद सांसद बलमुचु के आदर्श पंचायत काठभारी में ग्रामसभा कई योजनाओं के लाभुकों को मिला सरकारी लाभ, डीसी ने सुनीं जनता की समस्याएं आदर्श पंचायत काठभारी में देरी से ग्रामसभा होने का मुद्दा प्रभात खबर ने उठाया था चाईबासा/ तांतनगर : तांतनगर प्रखंड के प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय काठभारी में शनिवार को सांसद आदर्श […]
कई योजनाओं के लाभुकों को मिला सरकारी लाभ, डीसी ने सुनीं जनता की समस्याएं
आदर्श पंचायत काठभारी में देरी से ग्रामसभा होने का मुद्दा प्रभात खबर ने उठाया था
चाईबासा/ तांतनगर : तांतनगर प्रखंड के प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय काठभारी में शनिवार को सांसद आदर्श ग्राम काठभरी में विकास योजना चयन सह जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें, काठभारी पंचायत की कुल नौ गांवों में विकास कार्य करने की प्रारंभिक रूप रेखा तैयार की गयी. पंचायत की सभी नौ गांवों में ग्रामसभा कर विकास योजनाओं के चयन की विधियों को बताया गया. राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु व उपायुक्त अरवा राजकमल के हाथों कई लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिया गया. मौके पर पूर्व मंत्री देवेंद्रनाथ चांपिया, बीडीओ, डीएसपी, डीइओ, डीएसइ, डीएसडब्ल्यूओ, डीब्ल्यूओ, डीपीआरओ आदि उपस्थित थे.
बलमुचु की उपस्थिति में योजना चयन को लेकर सात माह बाद हुई बैठक : राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु ने जनवरी में ही काठभारी पंचायत को गोद लेकर आदर्श पंचायत बनाने की घोषणा की थी. आदर्श पंचायत चुने जाने के बाद श्री बलमुचु की उपस्थिति में सात माह बाद बैठक हुई. देर से ग्रामसभा होने से स्वास्थ्य, पानी, बिजली आदि बुनियादी सुविधओं से वंचित इस पंचायत में विकास की योजना बनाने में देरी हुई. उल्लेखनीय है कि इस मुद्दे का चयन प्रभात खबर ने इस साल के 1 मार्च को सांसद बलमुचु की आदर्श पंचायत को विकास का इंतजार शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
गोल्ड मेडल विजेता छात्रा का डीसी ने बढ़ाया हौसला : कस्तूरबा की छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी का स्टॉल लगाया था. जिसका, डीसी ने निरीक्षण किया. तीरंदाजी में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली तांतनगर कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा पिंकी का डीसी ने हौसला बढ़ाया. कहा कि ऐसे ही मेहतन करते रहें. पढ़ाई मन लगाकर करें.
कई विभागों ने लगाये स्टॉल, परिसंपत्तियों का हुआ वितरण : बाल विकास, कृषि विभाग, झारखंड लाइवलीहुड तांतनगर महिला विकास समिति, आत्मा आदि विभागों की ओर स्टॉल लगाया गया था. सांसद व डीसी ने स्टॉलों का निरीक्षण किया. आत्मा की ओर से धान रोपाई यंत्र, उरद, मूंग आदि के बीज का वितरण किया गया. पांच जोड़ी विवाहितों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का चेक डीसी ने प्रदान किया. उज्ज्वला योजना के तहत 10 लाभुकों को चूल्हा सहित गैस कनेक्शन दिया गया.
भारी बारिश के बीच लगा जनता दरबार : जनता दरबार स्कूल के प्रांगण में लगना तय था. इसी बीच भारी बारिश शुरू हो गयी. बारिश से स्कूल के हॉल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. भारी बारिश के बीच जनता दरबार में लोग जुटे रहे.
तांतनगर के काठभारी में आदर्श पंचायत की ग्रामसभा व जनता दरबार का हुआ आयोजन
जरूरी योजनाएं ग्रामसभा में करें चयनित : डीसी
ग्रामसभा सह जनता दरबार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि पंचायत के सभी गांवों में ग्राम सभा कर जरूरी योजनाओं का चयन करें. सभी प्रकार की योजनाओं को शामिल करें. डीसी ने इस माह में अंत तक पंचायत की सभी गांवों में मुंडा की अध्यक्षता में ग्रामसभा कराने का निर्देश दिया.
चयनित सभी योजनाओं को देंगे फंड : बलमुचु
राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु ने कहा कि सभी प्रकार की योजनाओं के लिए वे फंड देंगे. योजना का चयन ठीक से करें. कृषि संबंधी योजनाओं को प्राथमिकता दें. योजना तैयार करते समय सभी लोगों को जानकारी दी जाये. जो योजना ज्यादा जरूरी है, उसे प्राथमिकता दें.
उपायुक्त को इन लोगों ने सुनायी समस्याएं, हुआ निदान
समस्या- हिंदूडीह की पदमनी ने प्रमाण पत्र बनाने में चार माह लग जाने की शिकायत की
समाधान- डीसी ने शीघ्र प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिया. नहीं तो बीडीओ का वेतन कटेगा
समस्या- चेड़ेया पहाड़ी के हस्तीन कलुंडिया ने गैस चूल्हा नहीं मिलने की शिकायत की
समाधान- हस्तीन के सवाल का एमओ का जवाब नहीं दे सकें. डीसी ने शीघ्र गैस देने को कहा
समस्या- काठभारी के चंपेस देवगम ने तीन माह से राशन नहीं मिलने की फरियाद लगायी
समाधान- डीसी ने एमओ को फटकार लगायी. तीन दिन के अंदर राशन देने का दिया निर्देश
समस्या- हिंदूडीह की टुंगरी बाडरा ने 20 साल से विधवा पेंशन नहीं मिलने की बात कही, टुंगरी ने 20 साल में कोई आवेदन भी अब तक नहीं दिया है
समाधान- डीसी ने टुंगरी को आवेदन देने को कहा, बीडीओ को शीघ्र स्वीकृति देने का आदेश दिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement