मानसून सत्र में लायें धर्मांतरण निषेध बिल : सोमा
Advertisement
आदिवासी हो युवा महासभा का प्रखंड ऑफिस पर प्रदर्शन
मानसून सत्र में लायें धर्मांतरण निषेध बिल : सोमा जगन्नाथपुर : सरकार इसी मानसून सत्र में धर्मांतरण निषेध बिल लाये, अन्यथा आदिवासी हो युवा महासभा आर-पार की लड़ाई शुरू करने को बाध्य होगी. उक्त बातें आदिवासी महासभा के केंद्रीय महासचिव सोमा कोड़ा ने कही. वे शनिवार को संगठन के बैनर तले उक्त मांग को लेकर […]
जगन्नाथपुर : सरकार इसी मानसून सत्र में धर्मांतरण निषेध बिल लाये, अन्यथा आदिवासी हो युवा महासभा आर-पार की लड़ाई शुरू करने को बाध्य होगी. उक्त बातें आदिवासी महासभा के केंद्रीय महासचिव सोमा कोड़ा ने कही. वे शनिवार को संगठन के बैनर तले उक्त मांग को लेकर जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष आयोजित प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विदेशी ताकतें भोले-भाले आदिवासियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार का प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तित करा रही हैं. उन्होंने कहा कि भारत विभिन्न धर्मों का देश है, लेकिन किसी भी धर्म के लोग अपने धर्म के प्रचार के लिए गांव-गांव नहीं घूमते, लेकिन विदेशियों का अपने धर्म के प्रचार के लिए गांव-गांव जाने का मुख्य मकसद धर्मांतरण कराना है.
जिला अध्यक्ष गब्बर सिंह हेम्ब्रम ने कहा कि धर्मांतरण से न सिर्फ सामाजिक, पारंपरिक, संस्कृतिक, धार्मिक व्यावस्था टूट रही है, बल्कि देश विरोधी ताकतें भी तेजी से उभर रही हैं. यहां के लोगों का धर्म परिर्वतन कराने के लिए मिशनरियां संस्थाओं को लाखों करोड़ों रुपये की फंडिंग कर रही हैं. कार्यक्रम के बाद बीडीओ रामनायण खलको को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया. कार्यक्रम को मंजीत कोड़ा, मोहन पुरती, रमेश बोबोंगा, बीरेंद्र बालमुचु ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement