30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब के खिलाफ ग्रामीणों ने निकाली रैली, बंद करायी तीन भट्ठियां

शराब बनाते व बेचते पकड़े जाने पर 50 हजार जुर्माना बंदगांव : कराईकेला थाना अंतर्गत राजापारम गांव में मंगलवार को मुंडा साकारी पुरती व समाजसेवी मार्टिन हेंब्रम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अवैध शराब के खिलाफ रैली निकाली. ‘दारू बेचना बंद करो, इस पर लगे प्रतिबंध’ जैसे नारा लगाते हुए रैली एनएच 75 राजापारम मुख्य […]

शराब बनाते व बेचते पकड़े जाने पर 50 हजार जुर्माना

बंदगांव : कराईकेला थाना अंतर्गत राजापारम गांव में मंगलवार को मुंडा साकारी पुरती व समाजसेवी मार्टिन हेंब्रम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अवैध शराब के खिलाफ रैली निकाली. ‘दारू बेचना बंद करो, इस पर लगे प्रतिबंध’ जैसे नारा लगाते हुए रैली एनएच 75 राजापारम मुख्य सड़क से ऊपर टोला, नीचे टोला होते हुए राजापारम स्कूल मैदान पहुंची.
इस दौरान महिला-पुरुषों मिलकर ने अवैध रूप से संचालित तीन शराब भट्ठियों को बंद कराया. मौके पर समाजसेवी मार्टीन हेंब्रम व मुंडा साकारी पुरती ने बताया कि गांव में शराब बेचते या बनाते पकड़े जाने पर ग्रामीणों द्वारा 50 हजार का जुर्माना वसूला जायेगा. साथ ही कानूनी कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीणों ने ने कहा कि शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग प्रशासन से की जायेगी. मौके पर आनंद पुरती, मनुअल पुरती, चुमरू पुरती, अनीता पुरती, सविना पुरती, समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें