चक्रधरपुर : कटिहार (बिहार) से ट्रक पर लोड होकर भुवनेश्वर (ओड़िशा) के लिए निकली करीब तीन लाख रुपये की मकई को गलत तरीके से बेचने के आरोपी ट्रक मालिक कन्हैया सिंह को बिहार पुलिस गिरफ्तार कर सोमवार शाम अपने साथ ले गयी.
Advertisement
3 लाख की मकई रास्ते में गायब
चक्रधरपुर : कटिहार (बिहार) से ट्रक पर लोड होकर भुवनेश्वर (ओड़िशा) के लिए निकली करीब तीन लाख रुपये की मकई को गलत तरीके से बेचने के आरोपी ट्रक मालिक कन्हैया सिंह को बिहार पुलिस गिरफ्तार कर सोमवार शाम अपने साथ ले गयी. चक्रधरपुर निवासी आरोपी कन्हैया सिंह को पुलिस तीन सप्ताह से खोज रही थी. […]
चक्रधरपुर निवासी आरोपी कन्हैया सिंह को पुलिस तीन सप्ताह से खोज रही थी. उसके खिलाफ बिहार के व्यवसायी मो महफूज ने शिकायत की थी. बिहार पुलिस रविवार की रात चक्रधरपुर पहुंची. नालंदा जिले के हरनौत थानांतर्गत चिरो ओपी प्रभारी सुनील कुमार रजक के नेतृत्व में चक्रधरपुर पुलिस के सहयोग से कन्हैया को गिरफ्तार किया गया. कन्हैया सिंह काफी दिनों से पुलिस के साथ आंखमिचौनी खेल रहा था. लेकिन चक्रधरपुर संतोषी मंदिर के समीप स्थित उसके आवास से ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. घटना के संबंध में मिली
जानकारी के अनुसार, कन्हैया सिंह के ट्रक (जीएच 06 बी-9148) पर व्यवसायी मो महफूज ने कटिहार से 10 जून को मकई लोड किया. उक्त मकई को ओड़िशा के भुवनेश्वर भेजना था. कन्हैया को व्यवसायी ने भाड़े के तौर पर 20 हजार रुपये भी दिये. लेकिन मकई भुवनेश्वर नहीं ले जाकर रास्ते में में ही कन्हैया ने अन्य व्यवसायी को बेच दी और महफूज को ट्रक चोरी हो जाने की झूठी कहानी सुना दी.
महफूज ने इस संबंध में चक्रधरपुर पहुंच कर खुद जांच-पड़ताल की, उसके बाद थाने में कन्हैया के खिलाफ लिखित शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की तो उक्त ट्रक चिरो थानांंतर्गत द्वारिकामाई के पास सउदा गांव से बरामद हुआ. द्वारिकामाई में कन्हैया सिंह का अपना घर है, जहां ट्रक खाली पड़ा हुआ था. कन्हैया ने मकई कहां बेची, यह अब तक पता नहीं चला है. ट्रक ड्राइवर ने कन्हैया द्वारा मकई बेचने की बात स्वीकारी है.
बताया जा रहा है कि 10 जून से कन्हैया पुलिस से दूर द्वारिकामाई गांव में छिपा था. दो दिन पहले उसके चक्रधरपुर आने का सूचना मिली. सूचना मिलते ही रविवार रात गिरफ्तार किया गया. पुलिस सोमवार देर शाम बिहार के चिरो थाना ले गयी.
सीकेपी से ट्रक मालिक कन्हैया को बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार
10 जून को कटिहार से ट्रक पर लोड हुई थी मकई
भुवनेश्वर के लिए निकला था माल लेकिन पहुंचा ही नहीं
मकई व्यवसायी ने हरनौत थाने (बिहार) में दर्ज कराया था मामला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement