चाईबासा : चाईबासा स्थित आइटीआइ सामान्य छात्रावास के कॉमन रूम की छत का प्लास्टर गिरने से तीन छात्र घायल हो गये. घटना रविवार शाम करीब चार बजे की है. घायल छात्रों को चाईबासा सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. तीनों के हाथ, पैर और सिर में चोट लगी है.
Advertisement
चाईबासा आइटीआइ हॉस्टल की छत का प्लास्टर गिरा, तीन घायल
चाईबासा : चाईबासा स्थित आइटीआइ सामान्य छात्रावास के कॉमन रूम की छत का प्लास्टर गिरने से तीन छात्र घायल हो गये. घटना रविवार शाम करीब चार बजे की है. घायल छात्रों को चाईबासा सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. तीनों के हाथ, पैर और सिर में चोट लगी है. जानकारी के अनुसार घटना तब […]
जानकारी के अनुसार घटना तब हुई जब हॉस्टल के कॉमन रूम में 20-25 छात्र बैठकर भारत व पाकिस्तान के बीच चल रहे महिला क्रिकेट विश्वकप का मैच देख रहे थे. अचानक छत का प्लास्टर गिरने से छात्र उत्पल महतो, प्रमोद सिंह व गौर सिंह सामड घायल हो गये. सभी द्वितीय वर्ष के छात्र हैं. छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है.
दहशत के बीच पढ़ाई करते हैं छात्र
आइटीआइ का छात्रावास जर्जर हो गया है. छात्रावास में करीब 120 छात्र रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. विद्यार्थियों के अनुसार छात्रावास की छत का प्लास्टर अक्सर टूटकर गिरता है जिस कारण वे हमेशा दहशत में रहते हैं. विद्यार्थियों ने बताया कि छात्रावास की मरम्मत की मांग कई बार की गयी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. छात्रों ने आशंका जतायी कि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
बॉक्स…
हॉस्टल रूम में छतरी लगाकर सोते हैं छात्र
विद्यार्थियों ने बताया कि हॉस्टल की छत से पानी टपकता है. इससे बारिश के दिनों में सबसे अधिक परेशानी होती है. हॉस्टल की छत से पानी टपकने के कारण विद्यार्थी रात को छाता लगाकर सोते हैं. छत टपकने के कारण कमरे में भी पानी भर जाता है. जिससे विद्यार्थियों की कॉपी, कपड़े भीग जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement