17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सैनिक से ‍‍Rs 1.2 लाख ठगे, मुखिया पति धराया

जमीन के नाम पर 3 किस्तों में लिये थे रुपये चाईबासा तुइबीर की मुखिया का पति है गिरफ्तार रमाये बारी जमीन नहीं दिलायी, पैसे मांगने पर देता था धमकी पूर्व में भी ठगी, जालसाजी व लूट मामले में जा चुका है जेल चाईबासा : एक ठग द्वारा जमीन दिलाने के नाम पर एक पूर्व सैनिक […]

जमीन के नाम पर 3 किस्तों में लिये थे रुपये

चाईबासा
तुइबीर की मुखिया का पति है गिरफ्तार रमाये बारी
जमीन नहीं दिलायी, पैसे मांगने पर देता था धमकी
पूर्व में भी ठगी, जालसाजी व लूट मामले में जा चुका है जेल
चाईबासा : एक ठग द्वारा जमीन दिलाने के नाम पर एक पूर्व सैनिक से 1.2 लाख रुपये ठग लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में भुक्तभोगी पूर्व सैनिक दुर्गा भूमिज की शिकायत पर पुलिस ने तुइबीर पंचायत की मुखिया सुशीला बारी के पति रमाये बारी को ठगी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी मुफ्फसिल थाना अंतर्गत सोसोहातु (कुइदबुसु) का रहनेवाला है. पीड़ित दुर्गा भूमिज ने शनिवार (1 जुलाई 17) को इस संबंध में मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कराया.
खरसावां के कुचाई थानांतर्गत जुगीडीह निवासी श्री भूमिज वर्तमान में यहां खप्परसाई में किराये के मकान में रहते हैं. उन्होंने बताया कि रमाये बारी से उनकी दो साल पहले पहचान हुई, तभी उसने उन्हें सड़क किनारे जमीन दिलाने का आश्वासन दिया. उसके बाद उन्होंने उसे तीन किस्तों में 1.20 लाख रुपये दिये, लेकिन काफी समय बाद भी रमाये ने जब न तो जमीन दिलायी और न पैसे ही लौटाये तब उन्होंने मामला दर्ज कराया. दुर्गा ने बताया कि फोन से संपर्क करने पर वह उन्हें धमकाता था तथा रात में घर पर बुलाता था. रात में बुलाने का कारण पूछने पर वह अपने लोगों से गोली मरवाने की धमकी देता था, जिससे उनका पूरा परिवार भयभीत था. बताते हैं कि रमाये बारी ठगी और छिनतई, लूट के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस ने बताया कि आरोपी वर्ष 2009 में रांची के लालपुर निवासी सागर साव से भी पैसे की ठगी कर चुका है, जिस संबंध में भी उसकी गिरफ्तारी का वारंट जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें