30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम सिंहभूम : 321 स्कूलों में शौचालय उपयोग लायक नहीं

झारखंड. हाइकोर्ट ने जिला शिक्षा विभाग को किया तलब शिक्षा विभाग ने पत्र भेजकर स्कूलों से तीन दिन में शौचालयों की मांगी रिपोर्ट फोटो के साथ शौचालय की स्थिति शिक्षा विभाग में जमा करने का आदेश चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के 321 स्कूलों के शौचालय उपयोग लायक नहीं है. पानी की सुविधा नहीं होने व […]

झारखंड. हाइकोर्ट ने जिला शिक्षा विभाग को किया तलब

शिक्षा विभाग ने पत्र भेजकर स्कूलों से तीन दिन में शौचालयों की मांगी रिपोर्ट
फोटो के साथ शौचालय की स्थिति शिक्षा विभाग में जमा करने का आदेश
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के 321 स्कूलों के शौचालय उपयोग लायक नहीं है. पानी की सुविधा नहीं होने व गंदगी के कारण बच्चे शौचालय में नहीं जाते हैं. इसे लेकर झारखंड हाईकोर्ट ने जिला शिक्षा विभाग को तलब किया है. इस संबंध में जिला शिक्षा विभाग से जवाब मांगा है.
शिक्षा विभाग ने स्कूलों से तीन दिन में मांगी रिपोर्ट : कोर्ट से तीखी प्रतिक्रिया मिलने के बाद जिला शिक्षा विभाग रेस हो गया है. विभाग ने 321 स्कूलों से शौचालयों की तसवीर मांगी है. तीन दिनों में शौचालय की तसवीर के साथ उसकी वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट शिक्षा विभाग में जमा करने का आदेश दिया है.
लगातार शिकायत के बाद हाइकोर्ट ने लिया संज्ञान : स्कूलों में शौचालय निर्माण की लगातार शिकायत पर हाईकोर्ट ने राज्य भर में जांच के लिए एक टीम बनायी थी. पश्चिमी सिंहभूम में विधिक प्राधिकार और राज्यस्तरीय टीम ने शौचालयों की जांच की थी. जांच टीम ने 321 स्कूलों में उपयोग लायक शौचालय नहीं होने की रिपोर्ट शिक्षा विभाग को दी थी. इसी आधार पर हाइकोर्ट ने शिक्षा विभाग को तलब किया है.
गंदगी, दरवाजा नहीं होने व पानी के अभाव में बंद था शौचालय: इस साल फरवरी-मार्च में टीम ने जांच की थी. मझगांव, हाटगम्हरिया, तांतनगर, खूंटपानी, मंझारी आदि प्रखंडों में टीम ने जांच की थी. जांच में कई गड़बड़ियां उजागर हुईं थी. कई शौचालयों में गंदगी के कारण बच्चे उपयोग नहीं कर रहे थे. कहीं शौचालय था, लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं थी. कई स्कूलों के शौचालय में दरवाजा नहीं होने की बात सामने आयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें