30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास में गोंड समाज का अहम योगदान

सोनुवा . महासम्मेलन में कई राज्यों के प्रतिनिधि पहुंचे, केंद्रीय मंत्री ने कहा छत्तीसगढ़ से आये गोंड समाज के कलाकारों ने किया पारंपरिक नृत्य झारखंड के अलावा ओड़िशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश आदि राज्यों से समाज के लोग हुए शामिल बालजोडी मैदान में वीरांगना महारानी दुर्गावती गोंड की प्रतिमा का अनावरण समाज के मैट्रिक व इंटर […]

सोनुवा . महासम्मेलन में कई राज्यों के प्रतिनिधि पहुंचे, केंद्रीय मंत्री ने कहा

छत्तीसगढ़ से आये गोंड समाज के कलाकारों ने किया पारंपरिक नृत्य
झारखंड के अलावा ओड़िशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश आदि राज्यों से समाज के लोग हुए शामिल
बालजोडी मैदान में वीरांगना महारानी दुर्गावती गोंड की प्रतिमा का अनावरण
समाज के मैट्रिक व इंटर के मेधावी छात्र हुए सम्मानित
सोनुवा : सोनुवा के टुनियां में गुरुवार को वीरांगना महारानी दुर्गावती गोंड के बलिदान दिवस सह महासम्मलेन में झारखंड समेत कई राज्यों के से समाज के लोग शामिल हुए. समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि देश के विकास में आदिवासी गोंड समाज का अहम योगदान है. मंत्री श्री कुलस्ते ने कहा कि समाज ही मनुष्य को जीवन जीने की राह दिखाता है. उन्होंने समाज के लोगों से संगठित होने का आह्वान किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री श्री कुलस्ते के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा व पूर्व मंत्री सह विधायक विमला प्रधान ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम से पूर्व मंत्री श्री कुलस्ते ने सोनुवा के बालजोडी मैदान में वीरांगना महारानी दुर्गावती गोंड की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ-साथ शेड का उदघाटन किया. कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री कुलस्ते ने गोंड समाज के मैट्रिक व इंटर के मेधावी छात्र-छात्राओं सम्मानित भी किया. मौके छत्तीसगढ़ से आये गोंड समाज के कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे खूब सराहा गया. कार्यक्रम का संचालन मुखिया केदारनाथ नायक व लक्ष्मण नायक ने किया.
क्षेत्रीय आदिवासी गोंड समाज समिति पोड़ाहाट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में झारखंड के अलावा ओड़िशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश आदि से गोंड समाज के लोग शामिल हुए. गोंड समाज नारी सम्मान का प्रतीक : लक्ष्मण गिलुवा: सांसद श्री गिलुवा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज संगठित होता है. उन्होंने कहा कि गोंड समाज नारी सम्मान का प्रतीक है. उन्होंने समाज के लोगों द्वारा किये कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान के लिए वे हमेशा तैयार हैं.
इसके लिए हर संभव सहयोग दिया जायेगा. शिक्षा को बढ़ावा दे समाज : विमला प्रधान : पूर्व मंत्री सह विधायक विमला प्रधान ने मंत्री श्री कुलस्ते का सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने गोंड समाज के विकास को लेकर कई कार्य किए हैं. किसी भी समाज का उत्थान बगैर शिक्षा के संभव नहीं है. इस लिए समाज के लाेग शिक्षा को बढ़ावा दें. महाराष्ट्र समेत एमपी, बिहार, यूपी से पहुंचे थे लोग : गोंड बलिदान दिवस सह महासम्मलेन में महाराष्ट्र समेत, यूपी, बिहार, एमपी छत्तीसगढ़, अोड़िशा से गोंड समाज के लोग शामिल हुए थे. इनमें अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के राष्ट्रीय महासचिव जगजीवन नायक,
राष्ट्रीय सचिव सुग्रीव गोंड, राष्ट्रीय संगठन सचिव उमेश साह गोंड, बिहार के महासचिव हृदयनाथ गोंड, महासचिव अशोक कुमार गोंड, उपाध्यक्ष भोला गोंड, प्रदेश सचिव वीरेंद्र साह गोंड, छपरा से लाल बिहारी गोंड के अलावा पीएचइडी के मुख्य अभियंता हीरालाल प्रसाद गोंड, सेवानिवृत डीडीसी टीकम प्रसाद नायक आदि ने भाग लिया. भाजपाइयों ने किया मंत्री का स्वागत :
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कुलस्ते के सोनुवा आगमन पर भाजपा प्रखंड कमेटी की अोर से कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण व बुके देकर मंत्री का स्वागत किया. मौके पर भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष बसंत प्रधान, सांसद प्रतिनिधि राजेश प्रधान समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें