30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रेकअप के बाद भी बेहतर ढंग से चलती है जिंदगी

झींकपानी : इंजीनियरिंग के छात्र शुभम ने 14 मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनायी वन एंड हाफ लव नामक फिल्म में साथियों ने किया है काम फिल्म में संदेश दिया गया- हताशा व निराशा से जिंदगी खत्म होती है झींकपानी : चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र शुभम ने अपने साथियों के साथ मिलकर 14 मिनट की […]

झींकपानी : इंजीनियरिंग के छात्र शुभम ने 14 मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनायी
वन एंड हाफ लव नामक फिल्म में साथियों ने किया है काम
फिल्म में संदेश दिया गया- हताशा व निराशा से जिंदगी खत्म होती है
झींकपानी : चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र शुभम ने अपने साथियों के साथ मिलकर 14 मिनट की एक शार्ट फिल्म ‘वन एंड हाफ लव’ बनायी है. इसमें संदेश दिया गया है कि अगर आपकी चाहत पूरी नहीं हो पाती है, तो जिंदगी वहीं खत्म नहीं हो जाती. हमें बेहतर सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए. ‘वन एंड हाफ लव’ में बताया गया है कि भावावेश में युवा गलत कदम न उठायें.
ध्यान रखें कि ब्रेकअप के बाद भी जिंदगी बेहतर ढंग से चलती है. चाईबासा इंजीनयरिंग कॉलेज कम्प्यूटर साइंस के तृतीय वर्ष का छात्र शुभम इस फिल्म का स्क्रिप्ट राइटर है. फिल्म में द्वितीय वर्ष की छात्रा साजरिका, चतुर्थ वर्ष के अभिषेक कुमार व सहायक की भूमिका में द्वितीय वर्ष के छात्र अभिमन्यु कुमार हैं. इसका निर्देशन नरोत्तम राज ने किया है.
फिल्म को यू ट्यूब पर अबतक 1200 लोगों ने देखा
14 मिनट की फिल्म में शुभम ने युवाओं को संदेश दिया है कि जिंदगी को हताशा नहीं, बल्कि सकारात्मक सोच के साथ जीयें. यह फिल्म यू ट्यूब पर रिलीज किया गया है. शुभम मूल रूप से धनबाद के मनाईटांड का रहने वाला है. उसके पिता सुधीर कुमार सिन्हा बिजनेसमैन और मां कल्याणी सिन्हा सरकारी नौकरी करती हैं. यू ट्यूब पर इस फिल्म को 1200 से ज्यादा लोग देख चुके हैं. फिल्म देखने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है.
थिंक अबाउट इट फिल्म को मिली थी सफलता
इससे पूर्व शुभम व उसकी टीम ने थिंक अबाउट इट डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनायी थी. इसमें सरकारी स्कूल, निजी स्कूल व केंद्रीय विद्यालय के शिक्षा स्तर में अंतर को दर्शाया गया था. यू ट्यूब पर थिंक अबाउट इट डॉक्यूमेंट्री को खूब सफलता मिली. एनआइटी जमशेदपुर के वार्षिक समारोह के दौरान फिल्म ने धूम मचायी. शुभम इंजीनियरिंग के लिए इच्छुक छात्रों को चाईबासा टुंगरी में फ्री कोचिंग में सहयोग करते हैं. शुभम अब ग्लोबल वार्मिंग पर फिल्म बनाने को इच्छुक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें