तांतनगर : कोकचो में दो वर्ष हो गये पांच जलमीनार बने, एक भी हैंडओवर नहीं
प्रखंड के 24 जलमीनारों में सिर्फ दो से हो रही जलापूर्ति
तांतनगर : ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल का एकमात्र संसाधन चापाकल है. चापाकल की मरम्मत से बचने व जमीन के जलस्तर को बचाने के लिए गांव में पाइप लाइन से पेयजलापूर्ति के लिए जलमीनार योजना शुरू की गयी थी. हालांकि मीनार से जलापूर्ति पूरी तरह फ्लॉप साबित हो रही है. तांतनगर प्रखंड की पंचायतों में पेयजल आपूर्ति के लिए बनी 90 फीसदी जलमीनार बेकार हैं. कोकचो पंचायत के मुखिया सुशील कुमार सामड ने बताया कि पांच जलमीनार बने दो वर्ष हो गये, लेकिन विभाग ने अब तक पंचायत को हैंडओवर नहीं किया. प्रखंड की दस पंचायत में 24 जलमीनार बनायी गयी. इसमें मात्र दो जलमीनार से पानी की आपूर्ति हो रही है. 90 फीसदी मीनार किसी रूप में पानी देने में असमर्थ है.
