मनोहरपुर/आनंदपुर : मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड मे स्थित सीआरपीएफ 174 बटालियन व जिला पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत सोमवार को पौधारोपण किया गया. इस दौरान सीआरपीएफ कैंप, थाना परिसर, आनंदपुर उपस्वास्थ्य केंद्र परिसर, प्रखंड कार्यालय परिसर समेत स्कूलों में पौधारोपण किया गया. मौके पर सहायक कामांडेंट सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि सीआरपीएफ द्वारा डीएफओ से 1000 हजार पौधों की मांग की गयी है. तीन दिन तक पौधारोपण अभियान चलाया जायेगा.
श्री सिंह ने बताया कि जराइकेला, दीघा, बिटकिलसोय व तिरिलपोसी सीआरपीएफ कैंप में भी पौधा रोपण किया गया है. मौके पर प्रखंड प्रमुख नूतन प्यारी तोपनो, मुखिया मुनिलाल सुरीन, एएसाई कामख्या सिंह, रामेश्वर भगत, एमडी अंसारी आदि मौजूद थे.