26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड को चार Vande Bharat Express की मिलेगी सौगात! चेन्नई से 16 कोच की रैक रवाना

देशभर में Vande Bharat Express Train की चर्चा बनी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबतक कई राज्यों को इसकी सौगात दे चुके है. बीते कुछ दिनों पहले केरल राज्य को भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली. अब ऐसे में चर्चा जोरों पर है कि झारखंड में इसकी शुरुआत कब होगी.

देशभर में Vande Bharat Express Train की चर्चा बनी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबतक कई राज्यों को इसकी सौगात दे चुके है. बीते कुछ दिनों पहले केरल राज्य को भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली. अब ऐसे में चर्चा जोरों पर है कि झारखंड में इसकी शुरुआत कब होगी. हालांकि, कहा जा रहा था कि 25 अप्रैल तक उद्घाटन की संभावना है लेकिन यह संभव नहीं हो पाया. इससे राज्यवासियों में निराशा देखने को मिली. लेकिन अब एक ऐसी खुशखबरी निकालकर सामने आ रही है जो झारखंडवासियों की खुशी चारगुना कर सकती है.

चेन्नई से कुल 16 कोच की रैक रवाना

जी हां, खबरों की मानें तो झारखंड का इंतजार अब खत्म होने की कगार पर है. झारखंड में वंदे भारत की शुरुआत के लिए चेन्नई से कुल 16 कोच की रैक यहां के लिए रवाना हो गए है. साथ ही रेलवे सूत्रों का यह भी कहना है कि वंदे भारत ट्रेन की पहली रैक दक्षिण पूर्व जोन (South East Zone) को मिल रही है. बताया जा रहा है कि 16 कोच की रैक चेन्नई की ICF फैक्ट्री से रवाना हो चुकी है, जो जल्द ही संतरागाछी पहुंच जाएगी.

लोको पायलट और चालक दल की ट्रेनिंग जारी

ऐसे में झारखंड में वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत से पहले रूट तय किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि रांची से पटना के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत भी इसी कारण अटकी हुई है. इसके अलावा लोको पायलट (Loco Pilot) और चालक दल के लोगों की नियमित ट्रेनिंग चल रही है. सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है. साथ ही खबरें ऐसी भी सामने आ रही है कि दक्षिण पूर्व जोन ने पहले रेलवे बोर्ड में एक नहीं कुल चार वंदे भारत ट्रेन का प्रस्ताव भेजा था.

Also Read: Weather Alert: झारखंड में अगले 24 घंटे में हो सकती है भारी बारिश, Sun Ring से मौसम में होगा बदलाव!
इन चार रूट का भेजा गया था प्रस्ताव

भेजे गए प्रस्ताव में टाटानगर (Tatanagar) होकर हावड़ा से राउरकेला, बड़बिल व पुरी मार्ग में ट्रेन चलाने की योजना की गयी थी. साथ ही टाटानगर में Vande Bharat Train का सर्वे भी हुआ था. साथ ही रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस के मार्ग को लेकर अभी भी स्थिति विचारणीय ही आई. ऐसे में एक जोनल अधिकारी ने तो यहां तक उम्मीद जाहीर की है कि वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली रैक ओडिशा मार्ग पर चल सकती है. बता दें कि दक्षिण पूर्व जोन को जल्द ही वंदे भारत ट्रेन की एक और रैक मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें