27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand: पूर्वी सिंहभूम में फूस के घर में लगी आग, जिंदा जल गया बुजुर्ग, 2 बैल झुलसे, बाल-बाल बचा परिवार

बताया जा रहा है कि फूस के घर में बुजुर्ग गोपीनाथ हेंब्रम (50 वर्ष) आग तापते-तापते खटिया पर सो गए थे. देर रात को आग घर में धधक गयी. फूस (पुआल) का घर होने के कारण देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. इससे खटिया पर सोए गोपीनाथ हेंब्रम जिंदा जल गए.

Jharkhand News: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र की फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत स्थित डुमुरूबांधी गांव में बीती रात आग तापने के दौरान फूस के घर में आग लग गयी. इससे बुजुर्ग गोपीनाथ हेंब्रम जिंदा जल गए, जबकि दो बैल झुलस गए हैं. इस हादसे में अन्य परिवार बाल-बाल बच गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

आग लगने से जिंदा जल गया बुजुर्ग

बताया जा रहा है कि फूस के घर में बुजुर्ग गोपीनाथ हेंब्रम (50 वर्ष) आग तापते-तापते खटिया पर सो गए थे. देर रात को आग घर में धधक गयी. फूस (पुआल) का घर होने के कारण देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. इससे खटिया पर सोए गोपीनाथ हेंब्रम जिंदा जल गए. उसी के पास गुहाल घर था, जिसमें दो बैल बंधे थे. इस हादसे में दोनों बैल आग से झुलस गए.

बाल-बाल बचा परिवार

आग लगने से घायल हो गए गोपीनाथ हेंब्रम के पुत्र और पुत्रवधू समाज हेंब्रम व सरस्वती हेंब्रम दूसरे कमरे में सोए थे. इससे दोनों बाल-बाल बच गए. इनके साथ 1 वर्ष का पुत्र सुकुल हेंब्रम भी बाल-बाल बच गया. सुबह सूचना मिली तो बीडीओ समिता नागेशिया और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग में कंटेनर में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं, ड्राइवर फरार

बीमार था मृतक

बताया जा रहा है कि गोपीनाथ हेम्ब्रम पहले से ही बीमार था. उसकी पत्नी की मृत्यु काफी पहले बीमारी से हो चुकी है. वह अपने पुत्र व पुत्रवधू के साथ रह रहा था. घटना से गांव में मातम है. बता दें कि इसके पूर्व चाकुलिया के एक गांव में दुकान में रात में आग लगने से सोए हुए युवक की जलकर मौत हो गई थी.

Also Read: New Year 2023 : OTT प्लेटफॉर्म और चैनलों पर दिखेगा पलामू के कलाकारों की एक्टिंग का जलवा

रिपोर्ट : मो परवेज, पूर्वी सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें