33.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पार्टी की रीढ़ होते हैं कार्यकर्ता: अध्यक्ष

झामुमो का कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह

जलडेगा. केलुगा में झामुमो कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख जोसेफ लुगून ने की. मौके पर उन्होंने कहा कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं के बल पर ही जीतती व हारती है. उन्होंने गठन को गांव व पंचायत स्तर पर मजबूत बनाने पर जोर दिया. जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना, जिला सचिव शफीफ खान ने भी संगठन को मजबूत बनाने पर बल देते संगठन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. इस दौरान बिनोद बड़ाइक, अमजद अली, सुरेंद्र मांझी आदि लोगों ने पुनः झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए, जिन्हें माला पहना कर व पार्टी का अंगवस्त्र ओढ़ा कर स्वागत किया गया. मौके पर नगर उपाध्यक्ष अनस, पार्टी कोषाध्यक्ष नुवास केरकेट्टा, सचिव नेल्सन कंडुलना, विजय बागे, रेयाज अहमद, अजीत किड़ो आदि मौजूद थे.

बिजली आपूर्ति ठप होने से लोग परेशान

ठेठईटांगर. सलगापोछ बाजारटोली में बिजली ट्रांसफाॅर्मर में खराबी आने से एक सप्ताह से विद्युत आपूर्ति ठप है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. पिछले दिनों अचानक आंधी पानी व वज्रपात होने से सलगापोछ बाजारटोली में लगे ट्रांसफाॅर्मर में खराबी आ गयी. इस कारण एक सप्ताह से विद्युत आपूर्ति ठप है. बिजली नहीं रहने से सलगापोछ हेल्थ सेंटर में स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी का सामना करना करना पड़ रहा है. पंचायत सचिवालय में होने वाले पंचायत से संबंधित कार्य प्रभावित हो रहे हैं. कोरोमियां पंचायत की मुखिया रेणुका सोरेंग ने बताया कि विभाग के पदाधिकारी को ट्रांसफाॅर्मर खराब होने व विद्युत आपूर्ति ठप होने की सूचना दे दी गयी है. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. विभाग से जल्द ट्रांसफाॅर्मर लगा कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel