सिमडेगा. जिला प्रशासन ने नगर निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव के मद्देनजर उपायुक्त अजय कुमार सिंह व एसपी सौरभ कुमार ने शनिवार को महिला कॉलेज का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने चुनाव के निमित वज्रगृह, मतगणना केंद्र, चुनावी प्रशिक्षण स्थल, डिस्पैच व रिसीविंग सेंटर, पार्किंग आदि के लिए स्थान चिह्नित के लिए उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने महिला कॉलेज, सलडेगा का भ्रमण कर स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने चुनावी कार्यों को लेकर स्थल व्यवस्थित करने को लेकर दिशा-निर्देश दिये. कॉलेज कैंपस के बाहर गाड़ियों की पार्किंग के लिए झाड़ियां की कटाई और पूरे परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद को निर्देश देने की बात कही. उपायुक्त ने काउंटिंग हॉल व डिस्पैच सेंटर बनाने के लिए क्लास रूम का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये. मौके पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो, डीएसपी, जिला परिवहन पदाधिकारी, भवन प्रमंडल पदाधिकारी, थाना प्रभारी, सिटी मैनेजर नगर परिषद समेत गठित कोषांग के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
व्यापारियों ने सीसीटीवी लगाने के लिए सौंपे 35 हजार रुपये
कोलेबिरा. व्यापारी संघ कोलेबिरा ने प्रखंड मुख्यालय में ग्रामीण व व्यापारियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाने के लिए पुलिस प्रशासन को सहयोग राशि प्रदान की. प्रखंड मुख्यालय में पांच-छह जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. बीच-बीच में लंबा गैप होने के कारण कुछ जगह सुनसान हो जाते हैं. उन जगहों को सुरक्षित करने के लिए पुलिस प्रशासन से विचार विमर्श के बाद सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाने पर सहमति बनी. इस क्रम में कोलेबिरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार के नेतृत्व में कोलेबिरा थाना प्रभारी को 35 हजार रुपये नगद सौंपे. मौके पर उपस्थित अध्यक्ष ने थाना प्रभारी कोलेबिरा से अनुरोध किया कि प्रखंड में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए जो भी सहयोग संभव है वे लोग करेंगे. थाना प्रभारी ने भी व्यापारी संघ को धन्यवाद देते हुए पुलिस प्रशासन के पूर्ण सहयोग की बातें कही. मौके पर व्यापारी संघ के पदाधिकारी चंदन कुमार, सुबोध कुमार, इम्तियाज आलम और अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है