सिमडेगा. ठेठईटांगर थाना के खिजूरबेड़ा गांव में सोमवार को एक महिला दयामनी सुरीन की अज्ञात लोगों द्वारा धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया. मृतका के पुत्र अंजलुस ने बताया कि सोमवार की शाम से उसकी मां घर से लापता थी. शुरू में उसे लगा कि वह किसी परिचित के घर गयी होगी. लेकिन देर रात तक वापस न आने पर परिजनों ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की. काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों ने गांव से कुछ दूरी पर महिला का शव देखा और इसकी सूचना परिवार एवं पुलिस को दी. पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है.
अवैध लकड़ी लदा ट्रैक्टर जब्त
सिमडेगा. वन विभाग ने आज सुबह गश्ती के दौरान तस्करी के लिए ले जा रहे लकड़ी लदा ट्रैक्टर को जब्त किया. सिमडेगा के रेंजर शंभु शरण चौधरी ने बताया कि ठेठईटांगर प्रखंड के कोनमेंजरा की तरफ से एक ट्रैक्टर में भर कर कॉलेज के रास्ते आम का बोटा शहर की तरफ लाया जा रहा था. इस दौरान रेंजर ने गश्ती करते हुए उसे कोढ़ी चौक के पास पकड़ लिया. वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर समेत लकड़ी जब्त कर ली. जब्त की गयी लकड़ी का मूल्य लगभग 50 हजार बताया जा रहा है. रेंजर ने बताया कि इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

