25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली तार की चपेट में आने से महिला की मौत

बिजली तार की चपेट में आने से महिला की मौत

ठेठईटांगर. केरया धुमाटांड़ जंगल में बिजली तार के संपर्क में आने से महिला की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. केरया पंचायत धुमाटांड़ निवासी 41 वर्षीय महिला रविवार की सुबह लगभग 10 बजे जंगल में खुखड़ी चुनने के लिए गयी थी. उस स्थल पर बिजली पोल से नीचे तार झूल रहा था. तार के संपर्क में आने से महिला को करंट लग गया. करंट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया. घटना से क्षेत्र के ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल करने को लेकर बिजली पोल मजबूती से खड़ा नहीं किया गया है. कहीं-कहीं बिजली तार जमीन से बहुत कम ऊंचाई पर है. तार की चपेट में आने से आये दिन घटनाएं होती रहती हैं. कई मवेशियों की भी मौत हो चुकी है. मृतक के परिजनों ने उचित मुआवजा दिलाने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था ठीक करने की मांग की है.

जंगल से चोरी की पिकअप वैन बरामद

कोलेबिरा. डाल्टेनगंज जिले के पाटन थाना क्षेत्र से चोरी की गयी पिकअप वैन कोलेबिरा के रायबेड़ा जंगल से बरामद किया गया. 26 मई को पाटन थाना क्षेत्र के केलहर गांव निवासी राजेंद्र कुमार सिंह के घर के बाहर खड़ी बोलेरो पिकअप वैन (जेएच-03क्यू-9974) की चोरी कर ली गयी. वाहन मालिक द्वारा 29 मई को पाटन थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया गया था. चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पाटन थाना पुलिस ने तीन आरोपियों का गिरफ्तार कर लिया था. तीनों आरोपियों की निशानदेही पर पाटन पुलिस व कोलेबिरा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी कर चोरी की गयी पिकअप वैन को कोलेबिरा थाना क्षेत्र के टूटीकेल पंचायत के रयाबेड़ा जंगल से 30 मई को बरामद किया. पाटन पुलिस बरामद पिकअप को अपने साथ ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel