सिमडेगा. संविधान दिवस पर कांग्रेस पार्टी जिला कार्यालय में गोष्ठी हुई. विधायक भूषण बाड़ा की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी की शुरुआत बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करकी गयी. विधायक भूषण बाड़ा और विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, जिप सदस्य जोसिमा खाखा समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने भारतीय संविधान को बचाने का संकल्प दोहराया. साथ ही सामाजिक न्याय, समानता व संविधानिक मूल्य को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया. मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि संविधान सिर्फ एक किताब नहीं, यह हर भारतीय की इज्जत और आजादी की गारंटी है. बाबा साहेब ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें हर नागरिक को बराबरी का अधिकार मिलता है. आज कुछ ताकतें संविधान के मूल ढांचे से छेड़छाड़ करना चाहती हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी सिमडेगा की धरती से यह साफ संदेश देती है कि हम संविधान को कमजोर नहीं होने देंगे. मौके पर संतोष सिंह, रणधीर रंजन, एजाज अहमद, अरशद हुसैन, शिव केशरी, शमी आलम, सलमान खान, शकील अहमद, तिलका रमन, सामरोम पॉल तोपनो, बिपिन पंकज मिंज, अजीत लकड़ा, डाॅ इम्तियाज हुसैन, लखन गुप्ता, मनोहर प्रसाद, संजय तिर्की, मो कारु, अशफाक आलम, रामकुमार कोइराला, सोनी वर्मा, अनमोल लकड़ा, नीलू प्रभा तिर्की, पुष्पा कुल्लू, सुषमा कुजूर, नोमिता बा, शशि मिंज, सुचिता तिर्की, अनीता एक्का, सजदा खातून, संगीता कुमारी, पुष्पा देवी, रीता किरो, अमला देवी, ज्योति लकड़ा, मुक्ता तिर्की, मो अरमान, सुनील खरिया, फुल्केरिया डांग, महिमा केरकेट्टा, राकेश कोनगाड़ी, उर्मिला केरकेट्टा, शोभेन तिग्गा, शशि मिंज, मंजू कुमारी, जीशान फिरदोस, शमीम अंसारी मौजूद थे.
एक सूत्र में बांधता है भारत का संविधान : विक्सल
कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि भारत का संविधान वह शक्ति है, जो हमें एक सूत्र में बांधता है. आज जरूरत है कि हम जाति, धर्म, भाषा और राजनीति से ऊपर उठ कर उस विचार को बचाने की, जिसे बाबा साहेब ने संविधान के रूप में हमें दिया. जो लोग समाज में विभाजन पैदा करते हैं, वह संविधान की भावना को चोट पहुंचाते हैं. कांग्रेस हर स्तर पर लोकतंत्र की रक्षा में खड़ी है.
संविधान हमें बराबरी का अधिकार देता है: जोसिमा
जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि संविधान हमें बराबरी का अधिकार देता है और महिलाओं को तो इसने नयी पहचान दी है. आज संविधान दिवस पर हम यह संकल्प लेते हैं कि समाज के हर अंतिम व्यक्ति तक न्याय और योजनाओं का लाभ पहुंचायेंगे. बाबा साहेब ने भेदभाव खत्म करने, हर व्यक्ति को सुरक्षित और सशक्त बनाने का सपना देखा था, जिसे पूरा करने के लिए कांग्रेस लगातार संघर्ष करती रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

